बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले 30 दिसंबर को सूची जारी करने की घोषणा की थी बाद में यह तारीख 3 जनवरी कर दी फिर भी परिषद के स्तर पर सूची तैयार होकर जारी नहीं हो सकी।
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के कारण नियुक्ति से वंचित रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची तीन जनवरी को जारी करने की बात कही गयी थी इससे पहले यह सूची बेसिक शिक्षा विभाग 30 दिसंबर को जारी करने वाला था लेकिन बाद में कहा गया कि परिषद के स्तर पर सूची तैयार नहीं हो सकी है और अब 3 जनवरी भी निकल गयी लेकिन शासन स्तर से इस सूची के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गयी।
आपको बता दें कि परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा था कि ...
● तीन जनवरी को चयन सूची जारी की जाएगी।
● चार और पांच जनवरी को जिला स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
● छह जनवरी को अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 68500 पदों पर भर्ती 2018 के सितम्बर माह तक हो गयी थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी जिसमें कुल 41,555 अभ्यर्थी ही चयनित हुए जिसमें 768 अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया और 27713 पद रिक्त रह गए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार में CM योगी ने ऐलान करते हुए कहा था कि जल्द ही 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान की है। योगी सरकार ने कहा कि दूसरे चरण की 68,500 भर्तियों में छूटे तकरीबन 27 हज़ार पद जोड़ कर लगभग 97 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी लेकिन यूपी सरकार ने केवल 69000 पदों पर ही भर्ती की जिसमें 28 हज़ार पद बच गए।