उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर की प्रक्रिया का नोटिफिकेशन सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा दिया गया साथी सभी जनपद के सभी बीएसए को पोर्टल अपडेट कराने के लिए पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया है। वर्तमान में चल रहा पोर्टल अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के हिसाब से सेट है।अब पोर्टल को अपडेट करते हुए अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए तैयार किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जनपद के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित विवरण को अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया है।
सचिव द्वारा समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि दिनांक 02 जून, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके अनुपालन में परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के कम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित आवेदनों के आधार पर दिनांक 26.06.2023 को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर एवं पोर्टल के माध्यम से कुल 16,614 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की स्थानान्तरण सूची प्रकाशित गयी है।
स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से अद्यावधिक डाटा डम्प के आधार पर ऑनलाइन की जानी है।
ऑनलाइन विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के अन्तर्गत मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित विवरण (यथा-अध्यापक का नाम, यू-डायस कोड, विद्यालय का प्रकार, विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या कार्यरत अध्यापकों की संख्या, पदनाम, ग्रामीण संवर्ग अथवा नगर संवर्ग ) का प्रयोग किया जाना है जिस हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित विवरण का अद्यावधिक होना अनिवार्य है।
उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित डाटा का परीक्षण करते हुए उपरोक्त त्रुटियों एवं अन्य कोई विसंगति होने की दशा में मानव सम्पदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दिनांक 15.07.2023 तक विवरण अद्यावधिक किया जाना सुनिश्चित करें।
यदि ऑनलाइन विद्यालय आवंटन हेतु प्रदर्शित विद्यालयों के विवरण (यथा – अध्यापक का नाम, यू-डायस कोड, विद्यालय का प्रकार विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या, पदनाम, ग्रामीण संवर्ग अथवा नगर संवर्ग) में वास्तविक स्थिति से भिन्नता पायी जाती है तथा इस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदर्शित विद्यालयों की सूची परिवर्तित करने हेतु अनुरोध किया जाता है, तो सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।