उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित UPTET की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को प्रस्तावित है। परीक्षा में महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में परीक्षा को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गयी कि क्या के परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि को हो पायेगी।
UPTET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2021 तक चली थी। जहाँ एक तरफ उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है तो दूसरी ओर UPTET के परीक्षा आयोजन की तारीख उत्तर प्रदेश के ही एक और महत्वपूर्ण भर्ती से टकरा रही है।
गौरतलब है कि यूपी में सब इंस्पेक्टर की आगामी भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है जबकि UPTET का आयोजन 28 नवंबर को प्रस्तावित है ऐसे में यह अटकलें लगना इसी बात की ओर इशारा कर रही है कि 28 नवंबर को आयोजित होने वाली SI भर्ती परीक्षा और UPTET में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कोई एक परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई एलान नहीं किया गया है फिर भी देखने वाली बात यह है कि इन दोनों में से किसी परीक्षा की तारीख बदलती है या दोनों परीक्षाओं का आयोजन अपने पूर्वनिर्धारित समय पर होता है।
पूर्व में जारी यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के अनुसार TET 2021 के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र 17 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंग
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे परीक्षा प्रवेश पत्र
● सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
● होम पेज पर दिए गए UPTET 2021Admit Card के लिंक पर क्लिक करें
● यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
● एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब उसे डाउनलोड करें।
21 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
UPTET 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2021 को पूरी हो चुकी है।इस बार UPTET परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 62 हजार 287 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से 81 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने पेपर 1 और पेपर 2 यानी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए अप्लाई किया है।
NIOS DElEd करने वालों को परीक्षा देने की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मामले में एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को परीक्षा देने की अनुमति दिये जाने के आदेश के बाद UPTET एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिये दो दिन का समय अतिरिक्त दिया गया जिसके बाद परीक्षा नियाकम प्राधिकारी कार्यालय को अंतिम दिन तक कुल 13 लाख 52 हजार 86 आवेदन और मिले।
जाने UPTET परीक्षा पैटर्न
● यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ली जाएगी
● इसमें दो पेपर्स की परीक्षा होती है- पेपर 1 और पेपर 2
● पेपर 1 प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने की अहर्ता देता है यानी कक्षा 1 से 5वीं तक जबकि पेपर 2 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए है, यानी कक्षा 6 से 8वीं तक
● यूपी टीईट 2021 में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।
● सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस बेस्ड होंगे
● परीक्षा 2.30 घंटे की होगी।
● हर सवाल एक अंक का होगा, यानी परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
● हर सही जवाब पर आपको एक अंक मिलेगा।
● निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
●प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे
● यूपी टीईटी 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in है।
परीक्षा केंद्र का निर्धारण
इस बार की UPTET में सिर्फ एडेड इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिले में DM की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी और कमेटी के निर्देश पर ही परीक्षा केंद्र बनाए जा सकेंगे। UPTET 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा।