उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय ग्रीष्मावकाश के चलते बंद है बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में पूर्व के आदेश के तहत 15 जून तक ग्रीष्मावकाश था मगर उत्तर प्रदेश में पड़ी भीषण गर्मी के तहत योगी सरकार ने ग्रीष्मावकाश को बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया था।
यूपी के परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश फिलहाल समाप्ति की कगार पर है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत द्वारा 26 जून को विद्यालय खोलकर सफाई के दिशा निर्देश दिए हैं। 28 जून तक प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के संचालन पर रोक: कोर्ट
यूपी के जनपद कासगंज के ब्लॉक पटियाली के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत ने ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक और विद्यालय कंपोजिट विद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर दिनांक 26 जून को विद्यालय के संबंध में सफाई के दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश के बाद आप सभी के विद्यालय दिनांक 27.06.2023 को पुनः खुल रहे है, ऐसे में समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को आदेशित किया जाता है, दिनांक 26.06.2023 को ही समस्त विद्यालयों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें रसोई के सभी बर्तनों की सफाई कर ली जायें एवं मध्यान्ह भोजन योजना में सुरक्षित खाद्यान्न का प्रयोग करें। विभागीय आदेश को सोशल मीडिया पर डालकर शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने वाले 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, लटकी निलंबन की तलवार
अभिभावक व बच्चों से सम्पर्क कर दिनांक 27.06.2023 को बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जायें, विद्यालय खुलने के बाद बच्चों से रोचक गतिविधि कराई जायें, जिससे वे अपने को विद्यालय से पुनः जुड़ सकें । निरीक्षण के समय यदि किसी भी विद्यालय में उपरोक्त आदेश के प्रति लाहपरवाही पायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही संस्तुति कर दी जायेगी ।