उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से स्कूल खोले जाने के सचिव के आदेश के बावजूद प्रदेश के इन जिलों में 17 फरवरी से स्कूल खुलेंगे।
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों ,तो हम आपको बता दें कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश के जिन जिलों में दिनांक 14 फरवरी को मतदान होना है वहाँ मतदान के चलते 14 फरवरी को विद्यालय, शिक्षण संस्थान , सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
दरअसल 14 फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश के क्रम में 14 फरवरी को मतदान वाले जिलों में अवकाश रहेगा और स्कूल 15 फरवरी को हजरत अली का जन्मदिन है। इस दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित है। वहीं इसके बाद फिर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी पड़ रही है लेकिन केवल स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा जिसके चलते विद्यालयों में बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा।मतदान और पूर्व नियोजित अवकाश के बाद 17 फरवरी को इन जिलों में स्कूल पूर्ववत खुल जाएंगे और शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों में 17 फरवरी से शिक्षण संस्थान खुलेंगे वह दूसरे चरण में मतदान सम्पन्न होने वाले जिले हैं।
दूसरा चरण: 14 फरवरी – 9 जिले
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होना है जिसके चलते इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
ये जिले हैं –
1. सहारनपुर
2. बिजनौर
3. अमरोहा
4. संभल
5. मुरादाबाद
6. रामपुर
7. बरेली
8. बदायूँ
9. शाहजहाँपुर
स्कूल परिसर में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
इसके साथ ही स्कूल परिसर में सभी लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा। स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी। यदि स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी आयोजन तब ही किया जाए जब उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता हो।