उत्तर प्रदेश सरकारी स्कूल में चल रहे अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है जिसके तहत यूपी के विभिन्न जिलों से स्थानांतरण पाए शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है हालांकि ऐसे बहुत से शिक्षक हैं जिनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत आवेदन कैंसिल होने की वजह से स्थानांतरण नहीं पाया। MDM के आटे में घुन निकलने से प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, महिला रसोईया की सेवा समाप्त
यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात बीएसए कार्यालय से कार्यमुक्त होने के बाद स्थानांतरित जनपदों में कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसके तहत शिक्षक सबसे पहले अपने स्थानांतरित जनपद के बीएसए कार्यालय में ज्वाइन कर रहे हैं। जहां से उन्हें मेरिट के आधार पर जनपद के स्कूलों का आवंटन होगा।
स्थानांतरण पाकर कार्यमुक्त हुए शिक्षकों को अपने गृह जनपद या फिर इच्छित जनपद में कार्यभार ग्रहण करने से पहले मेरिट के आधार पर विभाजित किया जाएगा इसके बाद शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटित किए जाएंगे। स्थानांतरण पाए शिक्षकों की सूची वरीयता क्रम के आधार पर तैयार की जाएगी। महिला शिक्षकों के संबध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज
उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्रथम नियुक्ति के आधार पर दिव्यांग महिलाओं की अवरोही क्रम में सूची तैयार की जाएगी अर्थात सबसे पहले मेरिट सूची में सबसे पहले दिव्यांग महिलाओं को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
इसी क्रम में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के तहत प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर दिव्यांग पुरुष शिक्षकों की सूची अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।
तीसरे नंबर पर उन महिला शिक्षकों का नाम होगा जो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित होंगी इसके बाद प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर पुरुष अध्यापकों की अवरोही कम में सूची तैयार होगी और स्कूलों को आमंत्रित किया जाएगा।
स्कूल आवंटन के तहत महिला और पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण बिंदु समान होने पर अलग तरीके से वरीयता निर्धारित की जाएगी। शिक्षक सेवा नियमावली के तहत अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि समान होने की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ टीचर्स को अवरोही क्रम में सूची में सबसे ऊपर रखा जाएगा।
इसके बाद अगर टीचर्स के बीच जन्मतिथि के समान होने का मामला सामने आता है तो अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर के क्रम में अध्यापक और अध्यापिकाओं को सूची में सबसे ऊपर रखा जायेगा।
कहा जा रहा है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध विभाग द्वारा निर्धारित तिथि (30 अप्रैल या सितंबर) पर अध्यापक एवं छात्र संख्या जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित है के अनुसार विद्यालयवार वैकेन्सी मैट्रिक्स तैयार की जायेगी।
बता दें कि स्थानांतरित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन होने की प्रक्रिया में आवंटित विद्यालय के रिक्त पदों की गणना में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों को नहीं जोड़ा जायेगा।
स्थानांतरित शिक्षकों को सबसे पहले शिक्षक विहिन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे जिसके बाद सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जायेगी।
दूसरे क्रम में विद्यालयों का आवंटन एकल शिक्षक वाले विद्यालय में होगा जिसकी सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही कम में तैयार की जायेगी। इसके बाद दो शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के अवरोही कम में तैयार की जायेगी।
6. छात्र अध्यापक अनुपात समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के अवरोही कम में सूची तैयार कर विद्यालय का आवंटन होगा
कहा जा रहा है कि शिक्षक विहिन विद्यालयों में कम से कम दो शिक्षकों को तैनात किया जायेगा जबकि एकल शिक्षक विद्यालय में कम से कम एक और शिक्षक तैनात किया जायेगा।
इसके अलावा दो शिक्षक वाले विद्यालयों में यदि रिक्तियों की आवश्यकता होगी तो जिनका अवरोही क्रम में छात्र अध्यापक अनुपात सर्वाधिक है में एक शिक्षक तैनात किये जाएंगे।
प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की तैनाती हेतु आर०टी०ई० मानकानुसार सर्वप्रथम शिक्षक विहिन, एकल शिक्षक, दो शिक्षक वाले विद्यालय चिन्हित किये जायेंगे।