SCERT द्वारा स्कूलों और शिक्षण कार्य में ICT के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की डायट स्तर पर आईसीटी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।
ICT व नवीन तकनीकी विद्याओं के प्रयोग, बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम सम्प्राप्ति को बढ़ाने का काम कर रहे शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक शिक्षक व एक शिक्षिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मिलेगा मौका।
ICT प्रतियोगिता शामिल होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को चयन प्रारूप के बिन्दुओं पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन (PPT) देना होगा। प्रस्तुतिकरण कुल 07 मिनट का होगा। इसमें निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का समय भी शामिल है।
कहा गया के प्रस्तुतिकरण के दौरान ऑनलाइन कोर्स, QR कोड के उपयोग/ SCERT के YouTube चैनल/दीक्षा पोर्टल पर अपलोड सामग्री कक्षा शिक्षण में ICT Integration द्वारा गुणवत्ता संवर्द्धन के लिए उनकी भविष्य की योजनाएं वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 में किए गए व किए जा रहे शिक्षण अधिगम गतिविधियों/नवाचारी प्रयोगों में ICT Integration से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।