आगामी NAT परीक्षा में टीचर्स के लिए पूर्व में दी गई ट्रेनिंग से समस्त जानकारियां साझा की गई। कहा गया कि बच्चों की संख्या अगर सरल एप में गलत दिख रही है तो एक बार सरल एप में दायीं ओर सबसे उपर की ओर बनी हुई तीन बिदुओं को Touch करके Clear Cache कर के पुन: Login करें,,, बच्चों की सही संख्या दिखने लगेगी।
बच्चों की संख्या अगर सरल एप में गलत
श्री की जानकारी के अनुसार विधि टीचर्स के मोबाइल फोन में सरल अप पहले से डाउनलोड है और वह किसी प्रकार कोई काम नहीं कर रहा तो टीचर्स उसे अनइनस्टॉल करने के बाद पुनः इंस्टॉल कर लें। सरल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
सरलाप इंस्टॉल होने के बाद परमिशन को ओके करते हैं और सभी सेटिंग पर अलाव कर देंलॉगिन के लिए Id तथा पासवर्ड में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अर्थात जिस पर MDM की कॉल आती है से लॉगिन करें।
अपने विद्यालय में बच्चों का डेटा चैक कर लें। यदि कोई गलत डेटा दिख रहा है तो
दाई ओर सबसे ऊपर तीन लाइन बनी है को टच कर Clear Cache कर पुन लॉगिन करें बच्चों सही डेटा दिखने लगेगा
अपने विद्यालय में बच्चों का डेटा चैक कर लें।
यदि कोई गलत डेटा दिख रहा है तो
दाई ओर सबसे ऊपर तीन लाइन बनी है को टच कर Clear Cache कर पुन लॉगिन करें बच्चों सही डेटा दिखने लगेगा। सरल ऐप को अपडेट करते हुए देखें पूरी प्रोसेस