स्कूल में विद्यार्थियों को एडमिशन देने के बदले बतौर रिश्वत मुर्गा मंगाया गया जिसके बाद जल्दी स्कूल की छुट्टी कर देने के बाद मुर्गा शराब पार्टी की गई।
एक विद्यालय में टीचर्स के द्वारा मुर्गा पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस वीडियो में स्कूल के प्रधान पाठक और दो शिक्षक स्कूल में ही मुर्गा-शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं वीडियो सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने 3 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया बता दें कि तीनों शिक्षकों ने स्कूल की समय से पहले छुट्टी कर दी और जिसके बाद स्कूल में मुर्गा पार्टी करने लगे।
समय से पहले छुट्टी होने के बाद बच्चे जब घर पहुंचे थे उनके अभिभावक यह देखने के लिए स्कूल पहुंचे कि आखिर इतनी जल्दी छुट्टी क्यों स्कूल पहुंचने के बाद अभिभावकों ने देखा कि क्लास को बंद कर के अंदर टीचर मुर्गा दारू पार्टी कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने अभिभावकों ने टीचर्स का दारू मुर्गा पार्टी करते हुए वीडियो बना लिया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम सोनू की शासकीय प्राथमिक शाला में स्कूल समय में शिक्षकों को द्वारा मुर्गा पार्टी करने का एक वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी भव्या मित्तल ने सभी शिक्षकों को दोषी पाते हुए प्रधानाचार्य पाठक नवल राठौड़, अरुण पंधारे और सिख राम पवार तीनों को निलंबित कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 टीचर एक लाइन में बैठे हुए हैं और मुर्गा दारू पार्टी कर रहे हैं।ग्रामीणों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 2:25 बजे का है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कहा जा रहा है कि टीचर्स के द्वारा की गई मुर्गा पार्टी किसी बच्चे के एडमिशन के बदले लिए गए मुर्गे से की गई। दूसरी दूसरी और मीडिया में आ रही खबर के अनुसार एक बच्चे ने बताया कि एक टीचर शराब पीकर आए थे जिन्होंने पेंट में ही टॉयलेट कर दी।
जिलाधिकारी भव्या मित्तल ने कहा है कि इस तरह शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने बालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। विद्यालय में स्कूल मुर्गा पार्टी करने वाले शिक्षकों को निलंबित कर जांच कराई जा रही है।दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।