उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी पीजीटी के 15000 से अधिक पदों आवेदन निकाला गया था किंतु तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न माप दंड उन्हें और जीव विज्ञान विषय सम्मिलित ना होने के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने यह विज्ञापन निरस्त कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी माह में दोबार आवेदन शुरू हो सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन होंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड टीजीटी पीजीटी के 15,000 से अधिक पदों पर संशोधित विज्ञापन जारी करेगा। पहले यह विज्ञापन 30 दिसंबर तक आना था लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं आ सका।
प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता पदों की नियुक्ति 6 महीने में पूरी होनी है। किंतु चयन बोर्ड के लिए यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्योंकि इतने कम समय में परीक्षा करा कर परिणाम घोषित करना आसान काम नहीं है।