69000 शिक्षक भर्ती की आरक्षण विसंगति सूची शासन स्तर से निर्गत की चुकी है। जिसमें निर्धारित न्यूनतम कट ऑफ तक अभ्यर्थियों के नाम दिए गए हैं।
सूची निर्गत करते हुए शासन स्तर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद शासनादेश संख्या- 2291 / 68-5-2021 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 दिनांक 05.01.2022 के अनुपालन में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा तैयार की गयी चयन सूची में नवीन चयनित आरक्षित एवं विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियो की अनन्तिम औपबन्धिक चयन सूची माननीय उच्च न्यायलय में योजित याचिका संख्या याचिका संख्या 13156 एसएस / 2020 महेन्द्र पाल व अन्य बनाम उ 0 प्र 0 राज्य व अन्य एवं रिट याचिका संख्या 8142 एसएस / 2020 राबिन सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य रिट याचिका में पारित होने वाले आदेश के अधीन होगी।
2- जनपद आंवंटन की सूची पृथक से निर्गत की जायेगी।
यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ…