उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग परिषद द्वारा Project i-Smart के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिवस के आधार पर गणित व विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक एक्टिवेट किए गए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा महत्वपूर्ण लिंक को एक्टिवेट करने के पीछे का तात्पर्य एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स द्वारा शॉर्ट लर्निंग कंटेंट उपलब्ध कराना है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मीनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है इनके द्वारा सभी छात्र छात्राएं गणित और विज्ञान विषय की शॉर्ट लर्निंग पढ़ाई कर सकते हैं।
Project i-Smart’ के अन्तर्गत एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स द्वारा विद्यार्थियों को शॉर्ट लर्निंग कंटेंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है कहा गया है कि शिक्षकों द्वारा 10 अभिभावकों या फिर बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए अनिवार्य रूप से जनपद को चयन करते हुए ब्लॉक और विद्यालय का चयन करेंगे।इसके अलावा नीचे दिए गए youtu.be8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं ।
Project i-Smart’ के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर पाठ से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट व एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Project i-Smart की महत्वपूर्ण जानकारियां:
Tuesday: 13 June
Subject: Maths
Links:
- कक्षा 6 (इकाई-2, पूर्ण संख्याएं: भाग-1): rb.gy/gfsyr
- कक्षा 7 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं: भाग-1): rb.gy/gl3zj
- कक्षा 8 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं: भाग-3):
Assessment Links:
- कक्षा 6 (इकाई-2, पूर्ण संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/2fgia
- कक्षा 7 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/vchcs
- कक्षा 8 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/h0rql
Important Points-
- Project i-Smart साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स pdf: rb.gy/8pptd
- Project i-Smart से सम्बंधित निर्देश pdf: rb.gy/48j2aj
- पूर्व में दिए गए विज्ञान विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –
- पूर्व में दिए गए गणित के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –
rb.gy/cp7pu - शिक्षक इन लिंक्स को 10 अभिभावकों/बच्चों तक अनिवार्य रूप से साझा करें।
- शिक्षक 10 अभिभावकों/बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए अनिवार्य रूप से District, Block, School का चयन करें। (youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )