इस क्रम में @AKTU_Lucknow में वास्तुकला की सहायक आचार्य #डॉफरहीनबानो को नई दिल्ली में मा. राष्ट्रपति जी द्वारा पर्यावरण प्रयोगशाला, वीआर लैब, वैकल्पिक भवन निर्माण सामग्री लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं के कुशल प्रबंधन के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली में जनपद #फतेहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अस्ती की प्रधानाध्यापिका सुश्री #आशियाफारूकी जी को शिक्षा के प्रसार और #महिलासशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु जनपद #बुलंदशहर स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री #चंद्रप्रकाशअग्रवाल जी को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023′ से सम्मानित किया गया
उनको यह पुरस्कार आधुनिक शिक्षा के विस्तार एवं नव प्रयोगों से विद्यार्थियों के जीवन को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए दिया गया।
यूपी के जनपद #मेरठ स्थित के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री #सुधांशुशेखरपंडा जी को #राष्ट्रीयशिक्षकपुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया।
बच्चों की शिक्षा को रुचिकर बनाने में आपके रचनात्मक प्रयास अनुकरणीय हैं, सभी शिक्षकों को प्रेरणा प्रदान करने वाले हैं।