उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों को डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर खोला जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक नोडल के रूप में कार्य करेंगे योग दिवस पर विद्यालय के बच्चों के बीच पोस्टर, निबन्ध, क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में यूपी के सभी जनपदों के बीएसए को निर्देश दिए हैं।
Department of basic education द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कहा गया कि 21 जून को विश्व भर में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों को 1 दिन पहले ही खोलकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए।
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन द्वारा जानकारी दी गई कि बेसिक के बच्चों के लिए “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस”विशेष होगा।इस दिन परिषदीय स्कूलों में ख़ास इंतज़ाम किए जाएंगे।
कहा गया कि “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर गर्मी की छु्ट्टियां खत्म होने से पहले एक दिन के लिए प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिक्षकों, अभिभावकों के साथ बच्चें भी योग करेंगे और इस दिन होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में छात्र छात्रा भी हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा यह निर्देश दिया गया कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” पर स्कूलों में बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और पहले तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत।
साथ ही अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” पर शिक्षकों व बच्चों को प्राणायाम, आसन, ब्रीथिंग अभ्यास, योग से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक नोडल के रूप में कार्य करेंगे।
इतना ही नहीं अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच योग पर आधारित पोस्टर, निबन्ध, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।