उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत महिला पुरुष शिक्षकों के लिए एक और जहां राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चल रही मुहिम के विषय में जानकारी दी गई।
Department of basic education द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 हेतु शिक्षकों के चयन व समय सारिणी के अनुसार जनपद चयन समिति द्वारा 3 श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन करके राज्य स्तर पर उनके आवेदन व Clearance and Integrity Certificate को पोर्टल के माध्यम से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 है।
बेसिक विभाग में चल रही चर्चित मुहिम
* कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
यूपी के जनपद आगरा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था, कौशल विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास किए जाने पर चर्चा हुई।
इसके अलावा मेरठ में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के गुणवत्तापरक संचालन, विविध नवाचारों पर चर्चा-परिचर्चा व सुधारों की रणनिति विकसित करने के लिए मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
* सीतापुर में “पुस्तकदान अभियान की हुई शुरुआत ”
यूपी के सीतापुर में भी हुई “पुस्तकदान अभियान की” शुरुआत। आप भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।
-अपने आसपास के सरकारी विद्यालयों की लाइब्रेरी मे पुस्तकें दान कर सकते हैं।
-अपनी इच्छानुसार, सामर्थ्य के अनुसार पुस्तकों की संख्या रखें।
-पुस्तकें बच्चों के स्तर के अनुरूप हों।
यूपी के मुरादाबाद में रंग लायी @Cdomoradabad की पहल, जिले में “पुस्तकदान अभियान” की धूम। दस दिन में बच्चों के लिए आ गईं 50 हजार से ज्यादा किताबें।
यूपी के ही सीतापुर में पुस्तक दान अभियान की पहल जनपद के प्राथमिक विद्यालय सहजापुर के शिक्षक अभिषेक कुमार द्वारा समर कैम्प आयोजन के दौरान की गई, जिसमें शिक्षकों, पुरातन छात्रों व अन्य गणमान्य लोगों ने सहयोग किया।
* मज़बूत भविष्य की ‘आधारशिला’…
यूपी के जनपद मुरादाबाद के जनपद में ‘आधारशिला’ के अन्तर्गत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष पर केंद्रित प्रयोगशाला बनाई गई है। जहां बच्चों को नया सीखने, खोज करने, रॉकेट जैसे डोमेन में रुचि विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रोबोट, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेसिक प्रोग्रामिंग, कोडिंग भी सिखाया जा रहा है।
* ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में हो गया स्कूल का कायाकल्प
आगरा के पिनाहट ब्लॉक स्थित प्रा0वि0 पुंडरीक पुरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सचिन भारती ने गर्मियों की छुट्टियों में अपना समय विद्यालय के कायाकल्प में लगाकर इसका स्वरूप ही बदल दिया। नए कलेवर में सजा विद्यालय छुट्टियों के बाद बच्चों का स्वागत करने को तैयार है।
* उच्च प्राथमिक विद्यालय व केजीबीवी में तैनात होंगी पॉवर एंजिल
पावर एंजिल कक्षा 5 तथा 8 में पढ़ने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उनकी काउंसिलिंग करेगी । साथ ही किसी भी तरह के अंधविश्वास को दूर करके छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगी।
शिक्षक बच्चों को अपनी शिकायतें लिखकर शिकायत पेटिका में डालने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही महीने के अंतिम शनिवार को एसएमसी की एक महिला सदस्य के माध्यम से शिकायतों को पढ़कर उत्तर देने के साथ ही उनका समाधान किया जाएगा।
मीना मंच के जरिए उच्च प्राथमिक विद्यालय व केजीबीवी में बालिकाओं में लीडरशिप और अभिव्यक्ति की क्षमता का संवर्धन होगा। बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
स्कूलों में मीना मंच की सक्रिय बालिकाओं में से प्रत्येक कक्षा के लिए एक बालिका को पॉवर एंजिल के रूप में चिन्हित किया जाएगा। पावर एंजिल बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं दात्वियों के बारे में बताएगी।
स्कूल या बाहर किसी भी छात्रा के साथ कोई घटना होने पर उसकी सूचना पॉवर एन्जिल को दी जाएगी। पॉवर एन्जिल सम्बन्धित छात्रा को परामर्श देते हुए उसकी जानकारी तुरन्त कक्षाध्यापक/ कक्षाध्यापिका, प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका को देगी।
पॉवर एंजिल अपनी कक्षा की प्रत्येक बालिका से निरंतर सम्पर्क में रहेगी। जो अपनी साथी छात्राओं को उचित व्यवहार तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर किसी प्रकार के अवांछित अचारण एवं दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क रहने की सलाह देगी।
पॉवर एंजिल अपनी कक्षा की प्रत्येक बालिका से निरंतर सम्पर्क में रहेगी। जो अपनी साथी छात्राओं को उचित व्यवहार तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर किसी प्रकार के अवांछित आचरण एवं दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क रहने की सलाह देगी।