यूपी के परिषदीय स्कूलों में SCERT की कक्षावार पाठ्यचर्या के लिए “पीएम-ई विद्या चैनल” लांच हुआ है जो प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों को निपुण बनाने में सहायक साबित होगा। कहा जा रहा है कि SCERT ने कक्षावार पाठ्यचर्या तैयार की है जिसका प्रसारण 24 घंटे होगा।
PM e-Vidya- One Class One Channel
@mygovindia के One Class One Channel कार्यक्रम के तहत PM e-Vidya DTH TV चैनल शुरू किए गए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य टीवी पर सीखने के संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों के घरों तक उनकी भाषा में पूरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। पीएम ई-विद्या योजना में उत्तर प्रदेश को 5 DTH Channel आवंटित किए गए हैं। इनके माध्यम से प्रतिदिन नवीन विषयवस्तु के प्रसारण के साथ-साथ Repeat Telecast पूरे सप्ताह 24 घंटे चलेगा।
PM e-Vidya कार्यक्रम के पाठ्यक्रम पर आधारित Videos तैयार करने के लिए प्रदेश के डायट प्रवक्ता, माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मिलित करते हुए 100 सदस्यों की टीम तैयार की गई है। Videos तैयार करने के लिए शिक्षण सामग्री NCERT की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा प्रदेश के समस्त KGBV तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में @iitgn के सहयोग से STEM आधारित विविध Program संचालित हैं। प्रस्तुत वीडियो में विशेषज्ञ बता रहे हैं कि बड़े-बड़े Thermal Power Plant, Hydro Power Plant, Wind Power Plant उसी तरह काम करते हैं जैसे सीरिंज जेनरेटर काम करता है।
समझिए कैसे-