उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी के समस्त परिषदीय स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को खोले जाने के निर्देश पूर्व में ही दे दिए गए। इसी क्रम में जनपद रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने जनपद के परिषदीय स्कूलों में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।
रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के तहत ही उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय स्कूलों में ऐसे ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और उससे संबंधित फोटो को आयुष कवच ऐप पर अपलोड किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2023) के आयोजन के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांकः म० भ० प्रा० / C-689/2023-24 दिनांकः 09 जून 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक- 2985/96 / आयुष-1-2023/43/2023, दिनांक 08 जून 2023 ( प्रति संलग्न) प्रमुख सचिव, आयुष अनुभाष-1, उत्तर प्रदेशशासन के पृ०सं०: 2976/96- आयुष-1-2023 दिनांक: 06.06.2023 (प्रति संलग्न) व शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांकः शि० नि० (०) /खेलकूद / 15632-15728/2023-24 दिनांक 08 जून 2023( प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2023 ) के आयोजन के संबंध में निर्देश निर्गत है।
जिसके क्रम में आपको आदेशित किया जाता है कि दिनांक 19.06.2023 एवं 20.06.2023 को विद्यालय खोलकर साफ-सफाई हेतु विशेष सघन अभियान चलाया जाए।
दिनांक: 21.06.2023 को प्रातः 06:00 से 08:00 बजे के मध्य निर्धारित योग प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए योग किया जाए। तेज धूप की स्थिति में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि योग करते समय वृक्षो की छाया अथवा छायादार स्थान पर ही योग किया जाए।
उसके उपरांत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराकर प्रतिभागियों का फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड किया जाए, इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय पर उपस्थित छात्रों / प्रतिभागियों के मध्य मिष्ठान यथा खीर, हलवा आदि, फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण काराया जाए।