गृह सचिव एन . एल . मीना ने समस्त जनपदों के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ,आयुक्त, जिला कलेक्टर्स व पुलिस आयुक्त को कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर 6 दिसम्बर से अग्रिम आदेशों तक सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द करने के आदेश दे दिए हैं।
गृह सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बढ़ते कोरोना मामलो को देखकर राज्य में सभी शैक्षणिक स्थान , कोचिंगदिनांक 06.12.2021 से आगामी आदेश तक बंद करे जाते है । अत: सभी शैक्षणिक स्थानों को छात्रों की ऑनलाइन कक्षाऐं लेने का आदेश देती हैं। आपको बता दें कि यह वायरल आदेश फर्जी है जो कि राजस्थान सरकार के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वायरल आदेश है फ़र्जी
सोशल मीडिया पर वायरल अधिसूचना जिसमें लिखा गया है कि राजस्थान सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 6 दिसंबर यानी आज से आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि यह आदेश फेक है।
इस वायरल अधिसूचना की जब पड़ताल की तो पता चला कि राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक सप्ताह पहले नई गाइडलाइन्स जारी कर शैक्षणिक संस्थानों में शारीरिक उपस्थिति को वैकल्पिक बनाने के लिए नए दिशानिर्देश दिए थे। साथ ही स्कूल परिसर में किसी संभावित संक्रमण की स्थिति पर 10 दिनों के स्कूल बंद करने की सलाह दी थी अतः यह वायरल अधिसूचना फर्जी है।