इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को नुक्कड़ नाटक के सफल संचालन करने के लिए प्रोत्सहित किया उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है जिससे कोविड 19 के प्रभाव को ख़त्म किया जा सके।
बच्चों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किये गए दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक को आसपास के देखने वालों ने खूब सराहा और बच्चों का तालियों से उत्साहवर्द्धन भी किया।बच्चों ने भी कोरोना के विषय में अपने संवादों के द्वारा लोगों का मन मोह लिया।
बच्चों ने रोडवेज बस स्टैंड, अब्दुल हमीद पार्क इमली चौराहा ,ओ सी एफ फैक्ट्री स्टेट , डबल स्टोरी और मिलिट्री स्टेशन आदि स्थानों पर लोगों को जागरूक करते हुए शानदार नुक्कड़ नाटक पेश किया।नुक्कड़ नाटक करने वाले बच्चों में शन्नो, शिवानी,सलोनी, काजल, शालिनी,फ़िज़ा ,ज़ोया और वैशाली आदि छात्राएं शामिल थी।कप्तान कर्णधार ने संवाद लिखने के साथ नुक्कड़ नाटक का कुशल निर्देशन भी किया। अलग अलग स्थानों पर किये गए नाटक में शशि मिश्रा, विनोद कुमार शर्मा ,हिना और शकील आदि शिक्षक मौजूद रहे।