यूपी के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज सोमवार से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज भी सोमवार से लेकर 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। परीक्षाओं के लिए संस्थान खोले जाएंगे।कोविड -19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराते हुए परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।
आपको बता दें कि उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान की ओर से विश्वविद्यालय व कालेजों में सोमवार से लेकर 16 जनवरी तक भौतिक रूप से विश्वविद्यालय बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।इस दौरान विद्यार्थियों की आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अगर किसी विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज में परीक्षाएं चल रही हैं, तो वह यथावत चलेंगी।
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ ने निर्देश के बाद 10वीं तक के सभी स्कूलों में भी 16 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को केवल वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जाए। वैक्शीनेशन के अगले दिन छुट्टी देने की बात कही गई है। वहीं, ऑनलाइन क्लासेज पर भी जोर दिया गया है।
यूपी में कोरोना के 18,551 एक्टिव मामले
दरअसल, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6411 नए मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव मामले हैं। इनमें से 18,184 लोग होम आइसोलेशन में हैं हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 16,88,395 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।