परीक्षा रद्द करने की घोषणा के साथ ही यूपी सरकार ने 1 महीने के समय में परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की घोषणा की थी मगर जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना हैं उनके लिए सरकार ने अभी तक कोई अपडेट रिलीज़ नहीं किया गया है जिससे सभी आक्रोशित है।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की नई तारीखों का लेकर अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन लखनऊ में OMICRON गाइडलाइन के अनुसार 5 जनवरी तक धारा 144 के चलते परीक्षा होना संभावित नहीं लग रहा है।
यहां भी पढ़ें: UPTET 21 : प्रश्नपत्र व सेंटर के बदलाव के साथ नए सिरे से 5 जनवरी के बाद होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश यूपी टीईटी की गत 28 नवंबर को परीक्षा से पहले ही लीक हुए पेपर कांड से सबक लेते उत्तर प्रदेश सरकार फुल प्रूफ व्यवस्था के तहत परीक्षा का आयोजन कराएगी जिसकी पुख्ता व्यवस्था के बाद UPTET की तारीख़ भी घोषित के दी जाएगी।अब चूँकि 16 दिसंबर से CTET 2021 परीक्षाएं शुरू हो सकती है जिसके चलते यूपीटीईटी परीक्षा को आगे खिसकाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, एग्जाम जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आयोजित किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूपी टीईटी के लिए नए निर्देश
पेपर लीक के चलते आगामी होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा में कई फेरबदल किये जा रहे हैं जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे। आइये जाने किन अहम बदलाव के साथ होगी अब ये परीक्षा…
● परीक्षा केंद्र बदलने के साथ अभ्यर्थियों को नये सिरे से जारी होंगे प्रवेश पत्र
● प्रश्न पत्र, कॉपी और OMR शीट प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक अलग अलग लिफाफे में पैक होगी।जिससे हर परीक्षार्थी का पेपर और आंसर शीट अलग हो।
● वित्तविहीन स्कूलों के स्थान पर राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक,CBSE – ICSE के स्कूलों, डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र।
● कोडिंग के साथ अभ्यर्थियों के आधार नंबर से लिंक रहेगी OMR शीट
● पेपर बुकलेट नॉन-टचेबल पैकेट्स में होंगे और ज्यादा कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुँचेंगे।
● जिला विद्यालय निरीक्षकों से भी वार्ता कर आवश्यकता पड़ने पर अच्छी छवि के वित्तविहीन स्कूलों को ही बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र।
● विषय विशेषज्ञों के निर्देशन में बनाया जाएगा परीक्षा के लिए त्रुटिहीन प्रश्नपत्र।
दिसंबर में यूपी टीईटी के लिए नहीं मिलेगी डेट
परीक्षा आयोजन से जुड़े लोगों का मानना है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद ही परीक्षा हो सकती है। इसका एक कारण Omicrom को लेकर यूपी सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन है जो कि 5 जनवरी तक लागू रहेगी।
ओमिक्रोन के चलते लखनऊ में 5 जनवरी तक रहेगी धारा 144
प्रदेश सरकार ने हाल ही में Omicrom को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार लखनऊ में 5 जनवरी तक धारा 144 लगी रहेगी।जिसका सीधा सा मतलब एक साथ 5 से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर हजारों की तादात में उमड़ने वाली भीड़ को कैसे परीक्षा केंद्रों पर एकत्रित किया जा सकता है।मतलब अगर परीक्षा की तिथि बोर्ड की ओर से अब जब भी डिक्लेयर होगी तो वो 5 जनवरी के बाद ही निर्धारित की जाएगी।
STF की टीमों ने 39 आरोपियों के फोन नंबरों की फिर से जांच की, जिन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से यूपीटीईटी प्रश्न पत्र प्रसारित किए। टीमें RSM फिनसर्व के निदेशक राय अनूप प्रसाद के नाती का पता लगा रही हैं और ओखला, नोएडा और कोलकाता में चार प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों से पूछताछ करेंगी।