उतर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों की भर्ती का रिज़ल्ट जारी होने के बाद जहाँ आयोग इन पदों की भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण करेगा वहीं अब एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती भी आयोग करेगा।
आपको बता दें कि एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती से प्रबंधकों की मनमानी खत्म होगी पीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा मतलब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पात्रता परीक्षा (पेट) में निश्चित पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले युवा ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।इसके लिए प्रबंधकों की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय एक कमेटी बनाई जाएगी।जो इसका कार्य देखेगी।
गौरतलब है कि इस संबंध में कैबिनेट बाईसर्कुलेशन में फैसला लिया गया जिसमें भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी हुई।
● PET परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं की टंकण परीक्षा होगी और इसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
● 20 नंबर का साक्षात्कार और 80 नंबर पेट परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर से मेरिट बनाई जाएगी।
● वहीं कमेटी में प्रबंधक या प्रबंध तंत्र द्वारा नामित व्यक्ति इसका अध्यक्ष होगा।
●DIOS , जिलाधिकारी, सेवायोजन अधिकारी द्वारा नामित सदस्य भी इस कमेटी का सदस्य होंगे।
●अभी तक प्रबंध तंत्र जिसे चाहते थे उसे भर्ती कर लेते थे इसके लिए तय प्रक्रिया में सरकार का कोई दखल नहीं था।
इससे पहले
30 अक्टूबर, 2019 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने 26 एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षणेतर कर्मियों के रिक्त पदों को भरने की अनुमति दी थी लेकिन उसी समय शासन ने निर्देश दिया कि चयन के संबंध में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए जाने तक इसे भी स्थगित कर दिया जाए। इसे लेकर हाई कोर्ट में कई मुकदमे दाखिल किए गए। ऐसे में शासन ने 26 जुलाई को कहा कि इस मामले में गुण दोष के आधार पर निर्णय किया जाना चाहिए।
●उत्तर प्रदेश के 4512 एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द शुरू होगी।
● दो साल बाद विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी थी ।
●पहले कालेजों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने की हुई थी बात।
● इसमें कहा गया कि सेवाकाल में मृत शिक्षक या शिक्षणेतर कर्मचारी आश्रित की भर्ती पर आउटसोर्सिंग का नियम लागू नहीं होगा।