उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को क्लास साथी ऐप की विशेषता बताते हुए डाउनलोड करवाने का आदेश दिया है।
निदेशक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में निर्देश देकर कहा गया है TAGHIVE INC संस्था द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के लिए गणित एवं विज्ञान के प्रश्नों के स्वअध्ययन के लिए लर्निंग / असेसमेंट संबंधी ” Class SAATHI App ” का विकास कराया गया है जिसके माध्यम से बच्चों का विश्लेषण आसानी से किया जा सकता है।
आगे कहा गया है कि क्लास साथी ऐप में कक्षा 6 से 10 तक के लिए गणित एवं विज्ञान के प्रश्न दिये गये है जो गणित एवं विज्ञान के छात्रों के लिए स्वअध्ययन एवं पुनरावृत्ति के लिए भी प्रभावी है इसके साथ ही इस ऐप के द्वारा शिक्षक छात्र – छात्राओं के कठिनाई स्तर के अनुसार प्रश्न पत्र का चुनाव कर सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से शिक्षक गृहकार्य देकर एवं क्विज कराकर बच्चों की अधिगम सम्प्राप्ति का विश्लेषण भी कर सकते हैं।
निर्देश में कहा गया है कि क्लास साथी ऐप के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करने पर विद्यार्थी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप में छात्रों की रिपोर्ट भी सुरक्षित रहती है। क्लास साथी ऐप पूर्णतः निःशुल्क है। इसके साथ कोई भी व्यवसायिक उद्देश्य अथवा विभाग के लिए इसका कोई वित्तीय खतरा नहीं है । यह ऐप गणित व विज्ञान के लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति में सहायक होगा।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए है ये ऐप
निदेशक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सभी जनपदों के अंग्रेजी माध्यम के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को क्लास साथी एप डाउनलोड करना आवश्यक है।
क्या है क्लास साथी ऐप
क्लास साथी ऐप को छात्रों के लिए परीक्षा में उच्च स्कोर करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप गणित और विज्ञान के लिए एक अध्ययन ऐप है और CBSE / NCERT पाठ्यक्रम को कवर करते हुए स्कूली शिक्षा के लिए भारत का प्रिय परीक्षा तैयारी ऐप बन गया है।