CBSE की ओर से 16 दिसंबर से शुरू हो रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर में करेक्शन नहीं किया। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 दिसंबर 2021 तक फोटो व हस्ताक्षर करेक्शन का मौका दिया है। इससे पहले सीटीईटी परीक्षा आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2021 थी।
CTET यूनिट ने कई अभ्यर्थियों की फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट कर दिए थे क्योंकि उन्होंने सही फॉर्मेट में नहीं अपलोड किया था। ऐसे अभ्यर्थियों को सीबीएसई ने मैसेज भेजकर सूचित किया था लेकिन अभी भी कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी सही फोटो नहीं अपलोड की। ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं। यदि आपका एडमिट कार्ड अभी तक नहीं मिला तो अपनी फोटो व हस्ताक्षर करेक्शन का काम पूरा कर सकते हैं।
CBSE के अनुसार, इन अभ्यर्थियों को सीबीएसई ने अब 13 दिसंबर 2021 तक का मौका दिया है। यदि अभ्यर्थी जरूरी करेक्शन पूरा नहीं कर पाते तो किसी भी हाल में उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। सीबीएसई के अनुसार, सीटीईटी की फीस जमा कराने वाले अभ्यर्थियों जिनकी परीक्षा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होनी है, उनके एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।