NEET UG 2023 Postponed: देश भर में होने वाली NEET यूजी 2023 की परीक्षा चुनाव के चलते स्थगित कर दी गई है। मणिपुर राज्य में यह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अब बाद में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा आगामी 7 मई को प्रस्तावित थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शिक्षा राज्य मंत्री के OSD डी.के. सिंह के नाम एक पत्र जारी किया गया जिसमें कहा गया कि उन उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2023 परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जिन्हें मणिपुर राज्य में परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए थे और उनकी परीक्षा बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों की परीक्षा को स्थगित किया गया है जिनके परीक्षा केंद्र मणिपुर में आवंटित किए गए थे। जानकारी देकर बताया गया है कि मणिपुर की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा आयोजित करने की सूचना बाद में दे दी जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को “पुनर्निर्धारित करने की संभावना का पता लगाने” का अनुरोध किया था।
कृपया NEET (UG)-2023 परीक्षा के पुनर्निर्धारण के संबंध में डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, माननीय राज्य मंत्री, विदेश और शिक्षा, भारत सरकार का 06 मई 2023 का डी.ओ. पत्र देखें।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में आपको सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को मणिपुर राज्य में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे उनके लिए NEET (UG)-2023 परीक्षा स्थगित कर दी गई है और उनकी परीक्षा बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को फोन कॉल और ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।
मणिपुर की स्थिति पर शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने दिल्ली में कहा कि मणिपुर में NEET परीक्षा के 8751 उम्मीदवार हैं, जिनकी कल परीक्षा होनी थी। अभी यहां की स्थिति के मुताबिक उन उम्मीदवारों का नुकसान हो जाता। मैंने NEET प्राधिकरण को मणिपुर में परीक्षा स्थगित करने के लिए निवेदन किया। अभी परीक्षा स्थगित हुई है और जल्द ही परीक्षा की नई तारीख तय होगी।
#WATCH मणिपुर में NEET परीक्षा के 8751 उम्मीदवार हैं, जिनकी कल परीक्षा होनी थी। अभी यहां की स्थिति के मुताबिक उन उम्मीदवारों का नुकसान हो जाता। मैंने NEET प्राधिकरण को मणिपुर में परीक्षा स्थगित करने के लिए निवेदन किया। अभी परीक्षा स्थगित हुई है और जल्द ही परीक्षा की नई तारीख तय… https://t.co/YsWMErkrll pic.twitter.com/AQaoaWpjYD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023