उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में वैसे तो कोई न कोई परिवर्तन होते रहते हैं मगर इस बार जो नया परिवर्तन हुआ है वो परिषदीय स्कूलों की किताबों के नामों को लेकर हुआ है।मसलन जो किताबें आज से पहले विभाग में जिन नामों से चलती थी उनके नाम बदल गए हैं।
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षा पद्धति में गुणवत्ता के लिए पाठ्यक्रम में बहुत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। शासन से 30 किताबों की सूची जारी की गयी है जिसमें अधिकांश किताबों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं। पाठ्यक्रम में देश के इतिहास और महापुरूषों के विषय में पढ़ाने को प्राथमिकता दी गई है।
कक्षा दो से कक्षा आठ तक की कुल 30 किताबें बदल गईं हैं। अभी तक बच्चे जो भी किताबें पढ़ते थे, अब उनके स्थान पर दूसरी किताब दी जाएंगी। अब हिंदी किसलय कक्षा दो, पंखुड़ी कक्षा तीन, फुलवारी कक्षा चार, वर्तिका कक्षा पांच, अक्षय कक्षा सात, दीक्षा कक्षा सात, प्रज्ञा नाम की किताब कक्षा आठ में पढ़ाई जाएगी। गणित विषय की कक्षा तीन में अंकों का जादू, कक्षा चार में अंक जगत, कक्ष पांच में गणित ज्ञान, कक्षा छह में सीखें गणित, कक्षा सात और आठ में गणित मंथन पढ़ाई जाएगी।
संस्कृत विषय में संस्कृत सुधा कक्षा चार, संस्कृत बोध कक्षा पांच, संस्कृत निधि कक्षा छह, संस्कृत मंजूषा कक्षा सात, संस्कृत भारती कक्षा आठ में पढ़ाई जाएगी। अंग्रेजी विषय में कक्षा चार में स्प्रिंग, कक्षा पांच में पटेल्स, कक्षा छह, सात व आठ में इंग्लिश रीडर पढ़ाई जाएगी। विज्ञान विषय में कक्षा छह, सात व आठ की पुस्तक विज्ञान भारती नाम रखा गया। गृहविज्ञान में कक्षा सात में गृह कौशल, कक्षा आठ में गृह दर्शिका को शामिल किया गया है। महान व्यक्तित्व में कक्षा सात में भारत की महान विभूतियां और कक्षा आठ में हमारे आदर्श नाम की पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के लागू होने से जहाँ विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा के सिलेबस से लेकर परीक्षा प्रणाली और सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया हो वहीं अब बच्चे कला और विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई भी उच्चतम स्तर पर एक ही कक्षा में कर सकते हैं पहले विज्ञान और कला के विषयों को एक साथ पढ़ने को लेकर बाध्यता थी।
फ़िलहाल परिषदीय स्कूलों की किताबों के जो नाम बदलकर नए हो गए है उनकी चर्चा अब आवश्यक है। NCERT की इन किताबों के नाम के साथ सिलेबस भी बदल गया है और कई नए पाठ नए नामों की किताबों में नए संकलित किये गए हैं।आइए नाम बदले हुए किताबों की सूची पर नजर डालें।
बेसिक शिक्षा परिषद के हिंदी माध्यम/ENGLISH MEDIUM/कार्यपुस्तिकाओं के परिवर्तित नामों की सूची जारी, देखे पुस्तकों का नया नाम