लखनऊ के ईकोगार्डन में बीएड टेट 2011 अचनयनित बेरोजगार एसोशिएशन के बैनर तले तीनदिवसीय आंदोलन शुरू हो गया है। यह आंदोलन आज 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलेगा।
बीएड टेट का यह आंदोलन संघ के अध्यक्ष सुनील यादव व पूरी टीम के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें पिछले मई 18 में हुए आंदोलन में CM योगी द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आंदोलनकारियों की मांग को जमीनीस्तर पर छानबीन कराने और नियुक्ति के लिए बन रही संभावनाओं का हवाला देकर डिप्टी CM की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का ऐलान किया था। मगर इस पर दो साल बाद भी सरकार कोई निर्णय तक नहीं पहुँची जिससे आक्रोशित होकर बीएड टेट 2011 के अचयनितों ने पुनः धरना प्रदर्शन करते हुए तीन दिवसीय आंदोलन का रास्ता अख़्तियार किया।
सुबह सुबह लखनऊ के ईको गार्डन में अभ्यर्थियों की भीड़ लगना शुरू ही गयी।प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए पहुँच रहे हैं।अभ्यर्थियों के मदद के लिए संगठन ने विशेष प्रबंध किए हैं महिला अभ्यर्थियों के लिए संगठन की महिला पदाधिकारी को ज़िम्मेदारी दी गयी।आंदोलन का आगाज़ टीम वर्क में शुरू हो गया है जहाँ हर कोई एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार खड़ा है।
सुनील यादव के नेतृत्व में लखनऊ के ईको गार्डन में बीएड टेट 2011 अचयनित करेंगे आंदोलन : 2012 न्यू एड पर गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की है मांग
यहां भी पढ़ें: आंदोलन के सफ़ल आयोजन के लिए सुनील यादव ने संगठन का खाता नम्बर किया जारी
सुनील यादव ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी संघर्ष के साथियों से विनम्रतापूर्वक आग्रह है कि आगामी आंदोलन में खर्चे को देखते हुये सभी लोग संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित खाते में 100 रुपये का सहयोग करें। सहयोग कर रसीद या स्क्रीन शाट के साथ उपलब्ध कराये जा रहे दो व्हाट्सएप नम्बरों पर सिर्फ अपना नाम जिला मोबाइल नम्बर पर भेज दें।
Name: Prashant Pandey
Bank: Bank Of Baroda
A/c no: 39680100000082
IFSC Code: BARB0MEDJHA
Google Pay/Phone Pay No: 9454558386
इसमें गूगल पे फोन पे से भी डलवा सकते हैं हर गली मोहल्ले में ग्राहक सेवा केंद्र खुले हैं ।हाँ, स्क्रीन शाट या रसीद आवश्यक है।
इस खाते में भेजने के बाद आप इन दोनों नम्बरों पर व्हाट्सएप करें, रसीद या स्क्रीन शाट के साथ दोनों में एक बार ही व्हाट्सएप करें ।
शबाना झांसी 6394 592 327,
प्रशांत पांडे– 79057 36901
आगे के संघर्ष में ये सब सहयोग बहुत काम आने वाला है।बाद में शिकायत न करें समय कम है हमें रूपरेखा भी बनानी है कि कितने लोग साथ हैं। संगठन में सहयोग करने वाले चयनित साथियों के साथ कुछ ऐसे भी साथी है जो बीएड टेट2011 के नहीं हैं फिर भी संगठन का सहयोग करते हैं या जो साथी सक्षम हैं थोड़ा बहुत अधिक सहयोग कर सकते हैं वो संगठन के खाते में सहयोग कर सकते हैं।
Name: Sunil kumar yadav ,vijay pratap yadav
Bank: Allahabad Bank
A/c no: 50504583191
IFSC Code: IDIBOOOH 561
Google Pay/Phone Pay No:: 9838168694
और व्हाट्सएप: 9838168694 पर भेज दें।
दूसरी ओर लखनऊ के जिलाध्यक्ष अखिलेश शंकर ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि 8,9व 10 सितम्बर को लखनऊ प्रापर और बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव ,सीतापुर जैसे लगभग पचास किमी दूरी के जिलों से सभी लोग
बाइक से आ सकते है। उन भाइयों से प्रार्थना के साथ निवेदन है कि वअपनी बाइक लेकर ही आये जिससे आप लोगों से बाहर से आने वाले लोगों को प्रदर्शन में लाने के लिए सहयोग लिया जा सके।