उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड द्वारा इस वर्ष 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थियों की मार्कशीट में हुई गलतियों को उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कैंप लगाकर सुधारा जाएगा।
यूपी बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए विद्यार्थियों को सूचना दी है हाई स्कूल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्रों में होने वाली किसी भी प्रकार की गलतियों के लिए कैंप लगाकर गलतियों को सुधारा जाएगा इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी तरफ से यूपी बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अंकपत्र में उनके खुद के नाम से लेकर पिता के नाम और अन्य गलतियों की भरमार की शिकायत सामने आ रही है। जिसके चलते उनको अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अंक पत्र में सुधार करने के लिए यूपी बोर्ड के द्वारा विद्यार्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए कहा गया है कि ऐसे विद्यार्थियों जिनके अंकपत्र में किसी भी प्रकार की कोई वर्तनी की अशुद्धि के अलावा गलती हुई है तो उसको कैंप लगाकर बोर्ड के द्वारा सुधार किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को सूचना देकर कहा है कि कैंप लगाकर विद्यार्थियों की परेशानी दूर करने का निर्णय लिया हैं। अंक पत्रों मार्कशीट में गलतियों को सुधार करने के लिए कैंप का आयोजन 12 से 30 जून के बीच किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की मार्कशीट में छात्र के नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि के अलावा कई विषयों में अनुपस्थिति जैसी त्रुटियां अंकित हैं। ऐसे में विद्यार्थी अपने आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं।
अंक पत्रों में ऐसी कई त्रुटियों को लेकर बच्चों के अभिभावक इन समस्याओं के साथ यूपी बोर्ड के अपने-अपने रीजनल बोर्ड ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं लगातार ऐसी समस्याओं और विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए बोर्ड के द्वारा जनपद स्तर पर शिविर लगाकर मार्कशीट में सुधार के आदेश दिए गए हैं।
बोर्ड ऑफिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों के अंक पत्रों की गलतियों को दूर और सुधार करने के लिए ऐसे स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे जो कि मूलभूत सुविधाओं से लैस हो। मतलब ऐसे स्कूल जहां स्कूलों में पानी, शौचालय, बिजली समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी।
शिक्षा विभाग ऐसे कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद स्तर पर करेगा जिससे किसी भी जनपद के विद्यार्थियों को त्रुटियां दूर कराने के लिए ज्यादा दूरी न तय करनी पड़े। अंकपत्रों में गलतियां सुधारने के लिए उपसचिव, सहायक सचिव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों का चयन क्षेत्रीय कार्यालय से किया जाएगा और गलतियों को मौके पर ही सुधारा जाएगा।
सैकड़ों मामले में मिली है गड़बड़ी
उत्तर प्रदेश में 10वीं-12वीं पास अभ्यर्थियों की मार्कशीट में त्रुटियों के काफी मामले मीडिया के संज्ञान में भी आ चुके हैं। दसवीं के छात्र कासिफ़ ने बताया कि उसकी दसवीं की मार्कशीट में एक अन्य कासिफ़ नाम के अभ्यर्थी के साथ उसकी फोटो की अदला बदली हो गई। एक अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके साथ नाम, फोटो, जन्मतिथि में परेशानी हैं। फिलहाल यूपी बोर्ड की इस पहल से हजारों बोर्ड ऑफिस का चक्कर लगाने वाले अभ्यर्थियों को राहत पहुंचेगी।