MDM conversion cost increased: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दोपहर में बनने वाले मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा कन्वर्जन का बढ़ाकर भोजन के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रति विद्यार्थी ₹5.45 पैसे खर्च किए जाएंगे जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रति विद्यार्थी 8 रुपए 17 पैसे निर्धारित किए।
Order came to increase MDM conversion cast: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत के परिवर्तित दर के सम्बन्ध में समस्त ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत की दर प्राथमिक विद्यालय में रू0 4.97 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु रू0 7.45 की दर से प्रेषित की जाती थी।
How much has the MDM conversion cost increased? निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के आदेश दिनांक 27 मार्च 2023 द्वारा प्राप्त परिवर्तन लागत प्राथमिक विद्यालयों में पके पकाये भोजन की व्यवस्था हेतु दर रू0 5:45 प्रति छात्र होगी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु पके-पकाये भोजन की व्यवस्था हेतु रू0 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन के दर से होगी।
What is the rate of MDM conversion cast? अतः वर्तमान माह से प्राथमिक विद्यालय में परिवर्तन लागत की दर रू0 4.97 के स्थान पर बढ़ी हुई दर 5.45 प्रति छात्र प्रतिदिन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु परिवर्तन लागत की दर रू0 7.45 के स्थान पर बढ़ी दर रू0 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन प्रभावी होगी।
Center’s order on MDM conversion cast: गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पूर्व में मिड- डे-मील) योजना की परिवर्तन लागत बढ़ाने संबंधी आदेश पिछली सात अक्तूबर 2022 को जारी किया गया था जिसके चलते स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना के तहत मिलने वाली कन्वर्जन में क्रमशः 48 और 72 पैसे की बढ़ोतरी का आदेश आया था।
How much has the MDM conversion cost increased : बता दें कि इससे पहले प्राथमिक में प्रत्येक विद्यार्थी पर 4.48 पैसे और उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी पर 6.71 पैसे वहन होते थे। कोरोना के तकरीबन ढाई साल बाद मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी है। केंद्र सरकार की कन्वर्जन कास्ट को बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद राज्य द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की रकम 9.6 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दोपहर में बनने वाले मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा कन्वर्जन का बढ़ाकर भोजन के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रति विद्यार्थी ₹5.45 पैसे खर्च किए जाएंगे जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रति विद्यार्थी 8 रुपए 17 पैसे निर्धारित किए किए गए हैं। यहां आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कन्वर्जन कास्ट पर बढ़ी हुई यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2022 से लागू मानी जाएगी। इससे पहले 2020 में कन्वर्जन कास्ट पर 10% की बढ़ोतरी की गई थी।