उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यूपी के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक का हवाला देते हुए पत्र लिखा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 22.06.2023 के मध्यरात्रि तक सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये है। UP Teacher Transfer: हजारों वेटेज कैंसिल होने के बाद इन शिक्षकों को मिलेगा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 का लाभ
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के अन्तर्गत कतिपय आवेदन में संशोधन एवं परीक्षण हेतु अनुरोध किया जा रहा है जिस कम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर निम्नवत सुविधा उपलब्ध कराया जाना है-
1- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिन आवेदन पत्र को सत्यापित कर दिया गया है में यदि आवेदन के परीक्षण की आवश्यकता प्रतीत होती है तो परीक्षणोपरान्त ऐसे आवेदन पत्र को सत्यापित / स्वीकृत / निरस्त किये जाने की सुविधा। सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल सहित 16 जिलों के BSA, वित्त लेखाधिकारियों के खिलाफ अवमानना का आरोप तय
2- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित स्थानान्तरण पोर्टल पर रिसेट एवं आवेदन की प्रक्रिया के पश्चात ऐसे आवेदन जो पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है को Restore करने की सुविधा।
कृपया उपरोक्तानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर दिनांक 23.06.2023 के मध्यरात्रि तक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।