Kadambari Katha mukham PDF download | कादंबरी कथा मुखम पीडीएफ डाउनलोड
Sanskrit TGT PGT:
1.कादम्बरी के प्रथम मङ्गलाचरण में किसकी वन्दना की गयी है ?
(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) महेश
(d) त्रिगुणमयपरब्रह्म
उत्तर-(d)
T.G.T. परीक्षा, 2013
महाकवि बाणभट्ट विर्चित ‘कादम्बरी’ के प्रथम मङ्गलाचरण में त्रिगुणमयपरब्रह्म की वन्दना की गई है। कादम्बरी कथामुख-प्रकरण में नमस्कारात्मक | मंगलाचरण इस प्रकार है-
रजोजुशे जन्मनि सत्त्ववृत्तये स्थितौ प्रजानां प्रलये तमः स्पृशे । | अजाय सर्गस्थितिनाशहेतवे त्रयीमयाय त्रिगुणात्मने नमः ।। | अर्थात् सृष्टि के उत्पत्ति के समय रजोगुण – (ब्रह्मास्वरूप), स्थितिकाल- सत्वगुण युक्त (विष्णुस्वरूप) और प्रलय काल-तमोगुणयुक्त (शिवस्वरूप) के कारण भूत; वेदत्रयीमय (ऋण, यजु, साम); त्रिगुणस्वरूपी एवं अजन्मा (परब्रह्म) को नमस्कार है।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
प्रस्तुतीकरण श्लोक में ‘रजोजुुषे’ सत्त्व वृत्तये व तमःस्पृशे का साभिप्राय होने से परिकर अलंकार है। ‘सर्ग स्थितिनाशहेतवे’ में ‘रजोजुशे— आदि पदों का क्रमशः अन्वय होने से यथासंख्या अलंकार है। रजोजुशे आदि पदों में अनुप्रास अलंकार है। यहाँ प्रसाद गुण है जिसका लक्षण इस प्रकार है-चित्तं व्याप्नोति यः क्षिप्रें शुष्केन्धनमिवानलः । सः प्रसादः समस्तेषु रसेषु रचनासु च।। इस श्लोक में वंशस्थ छंद है।
2. कादम्बरी और हर्षचरितम् में बाण ने किस देवता की स्तुति की है ?
(a) शिव
(b) विष्णु दोनों
(c) इनमें से दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
T.G.T. परीक्षा, 2010
कादम्बरी और हर्षचरितम् में बाण ने शिव और विष्णु देवता की स्तुति की है।
3. कादम्बरी के प्रारम्भ में वाणभट्ट ने कितने श्लोकों की रचना की है ?
(ए) 10
(बी) 15
(सी) 20
(डी) 25
उत्तर-(c)
Also read: शुकनासोपदेश : टीजीटी संस्कृत के उपयोगी 28 प्रश्नों के उत्तर
T.G.T. परीक्षा, 2013
कादंबरी के पत्ते में बाणभट्ट ने 20 श्लोकों की रचना की है। मानक तीन श्लोकों में विश्व की स्तुति में गए हैं तदन्तर गुरुवन्दना, खलनिन्दा आदि विषयों का वर्णन करके आत्मा में कवि ने भाषाक्रम का | बताया है। कथा का राजा शूद्रक का वर्णन होता है।
4. ‘कादम्बरी’ रचना के लेखक कौन हैं?
(a) भट्टनारायण
(b) भट्टोजिदीक्षित
(c) बाणभट्ट
(d) दण्डी
उत्तर-(c)
T.G.T. परीक्षा, 2011
बाण के नाम से दो गद्य-काव्य सर्वप्रसिद्ध ही हैं-एक हैं ‘हर्षचरित’ और दूसरा ‘कादम्बरी’ बाण की तीसरी कृति ‘चण्डीशतक’ है जो एक गीतिकाव्य है। बाण ने दो दृश्य काव्य-नाटक भी लिखे हैं, जिनमें एक का नाम है ‘पार्वतीपरिणय’ और दूसरे का नाम है ‘मुकुटताडितक’।
5.’कादम्बरी’ के रचयिता हैं-
(ए) भभूति
(b) सुबन्ध
(c) कालिदास
(d) बाणभट्ट
उत्तर- (d)
T.G.T पुनर्परीक्षा, 2004
6.कादम्बरी का उपजीव्य ग्रन्थ है ?
(a) महाभारत
(b) अवन्तिसुन्दरी कथा
(c) बृहत्कथा
(d) वासवदत्ता
उत्तर-(c).
T.G.T. परीक्षा, 2013
कादम्बरी का उपजीव्य ग्रन्थ बृहत्कथा है। गुणाढ्य रचित ‘बृहत्कथासरित्सागर’ के उनसठवें तरंग के मकरन्दिकावृत्तान्त का अवलम्बन लेकर बाणभट्ट ने कादम्बरी – कथा की रचना की है। गुणाढ्य कृत ‘बृहत्कथा’ पैशाची भाषा में लिखा हुआ अनेक कथाओं का आकर ग्रन्थ है। बाण ने ‘हर्षचरित’ के प्रारम्भिक श्लोकों में इसकी प्रशंसा की है पर यह ग्रन्थ आजकल उपलब्ध नहीं होता। बाण के काल में उपलब्ध था।
आजकल उसके तीन सार-ग्रन्थ मिलते हैं। एक है सोमदेव लिखित ‘कथासरित्सागर, दूसरा है क्षेमेन्द्र लिखित ‘बृहत्कथामञ्जरी’ और तीसरा है बुधस्वामी कृत ‘बृहत्कथा श्लोक | संग्रह’। बाण ने अपनी कादम्बरी के लिए ‘बृहत्कथा’ स्थित जिस सुमनस राजा की कथा को अपना आधार बनाया, वह ‘कथासरित्सागर’ और बृहत्कथामंजरी में राजा सुमनस की कथा है। दोनों कथाओं की रूपरेखा में अत्यन्त साम्य है।
7.’कादम्बरी’ के कथानक का आधार है ?
(a) महाभारत
(b) पद्मपुराण
(c) कथासरित्सागर
(D) बृहत्कथा
उत्तर- (d)
T.G.T. परीक्षा, 2010
8. ‘कादम्बरी’ के कथानक का मूलस्रोत है-
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) उत्पाद (कवि-कल्पित)
(d) गुणाढ्य की बृहत्कथा
उत्तर- (d)
T.G.T. परीक्षा, 2011
9. कादम्बरी की कथा है-
(a) कल्पना प्रसूत
(b) ऐतिहासिक
(c) पूर्णतः कल्पना जन्य
(d) आत्मकथा
उत्तर- (a)
T.G.T. परीक्षा, 2001
कादम्बरी की कथा कल्पना प्रसूत है। आधुनिक काव्यशास्त्रीय भाषा में यह संस्कृत वाङ्मय का एक अनूठा एवं हृदयावर्जक उपन्यास है। इसकी कथा कविकल्पना का सर्वोत्कृष्ट निदर्शन है।
भले ही यह कथाकाव्य बृहत्कथा का ऋणी हो परन्तु इसके समस्त पात्र कवि कल्पना प्रसूत हैं। कादम्बरी के | दो भाग हैं-पूर्व भाग और उत्तर भाग बाण की मृत्यु के बाद कादम्बरी की कथा अपूर्ण रह जाने पर इसका उत्तर भाग लिखकर बाण के सुयोग्य पुत्र भूषणभट्ट ने उसे पूर्ण किया था।
10. कादम्बरी है-
(A) आख्यायिका
(B) एपिसोड
(C) कथा
(D) ऐतिहासिक काव्य
उत्तर-(c)
P.G.T. परीक्षा, 2000
‘कादम्बरी’ बाणभट्ट द्वारा प्रणीत संस्कृत साहित्य की कथा विधा के अन्तर्गत आती है। कादम्बरी सरस्वती के वरदपुत्र बाणभट्ट की अन्तिम अमर रचना है, जिसमें उनकी कला अपने ऐसे सम्बद्ध, सशक्त, प्रौढ़ और उर्वर रूप में निखरी है कि क्या कहा जाय। यह संस्कृत साहित्य के गद्य काव्य की ऐसी चूड़ान्त रचना मास्टर पीस (Master-piece) है, जो बाण के ही शब्दों में अद्वितीय है।
यह रोमानी प्रेम-भावना से एक कथा- उपन्यास है, जिसके विषय में संस्कृत का आभणक ही चल पड़ा- “कादम्बरी- रसज्ञानम् आहारोऽपि न रोचते।” कादम्बरी वास्तव में एक ऐसी कादम्बरी (सुरा) है जिसके मद में मत्त होकर बाण पुत्र भूषण भट्ट को भी विवश होकर यह स्वीकार करना पड़ा- “कादम्बरी- रसभरेण समस्त एवमतो न किञ्चिदपि चेयते जनोऽयम्।’
हर्षचरित के आख्यायिका ऐतिहासिक वृत्तान्त होने के कारण बाण को अधिकतर पृथिवी के धरातल से ही चिपका रहना पड़ा है, परन्तु कादम्बरी में ऐसी बात नहीं है।
यहाँ कलाकार स्वतन्त्र होकर पार्थिव बन्धनों से उन्मुक्त होकर कल्पना की ऐसी उड़ाने भरता है कि पृथिवी लोक से परे दिव्य लोकों तक जा पहुँचा है, द्यो-भू को एकाकार करके मानव को अतिमानव में मिला देता है और आत्मा के शारीरिक आवरण को हटाकर दो-दो, तीन-तीन जन्मों के जगतों का हाल हमारे मानस टेलीविजन पर प्रतिबिम्ब कर देता है।
ऐसी अद्भुत है बाण रचित कादम्बरी की रोमानी | प्रेम की कहानी ऐसा रोमानी प्रेम, जो जन्म-जन्मान्तरों तक चलता हुआ तप, त्याग तितिक्षा से परिपूरित होता हुआ भौतिक धरातल से आध्यात्मिक ऊँचाई पर जा पहुँचता है। भारतीय प्रेम का यही आध्यात्मिक रूप है।
11. ‘कादम्बरी’ किस विधा की रचना है?
(a) महाकाव्य
(b) आख्यान
(C) गद्यकाव्य-कथा
(d) गद्यकाव्य- आख्यायिका
उत्तर-(c)
T.G.T. परीक्षा, 2005
12. कादम्बरी क्या है ?
(A) आख्यायिका
(B) कथा
(C) नाटक
(D) भाग
उत्तर-(b)
P.G.T. परीक्षा, 2009
13. ‘कादम्बरी’ किस प्रकार का ग्रन्थ है ?
(a) आख्यायिका
(b) कथा
(c) चम्पू
(d) कथा-आख्यायिका
उत्तर-(b)
T.G.T. परीक्षा, 2004
14. ‘कादम्बरी’ किस प्रकार की रचना है ?
(a) आख्यायिका
(b) इतिहास
(c) कथा
(d) चम्पू
उत्तर-(c)
T.G.T. परीक्षा, 1999
15. ‘कादम्बरी’ रचना साहित्य की किस विधा के अन्तर्गत आती है।
(a) चम्पूकाव्य
(b) महाकाव्य
(c) कथा
(d) आख्यायिका
उत्तर-(c)
T.G.T. परीक्षा, 2011
16. कादम्बरी निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) आख्यायिका
(b) कथा
(c) रूप
(d) उपन्यास
उत्तर-(b)
T.G.T. परीक्षा, 2013
अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें यह पीडीएफ