ग़ौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कल से शुरू होने वाली नवनियुक्त शिक्षकों की स्कूल आवंटन की प्रक्रिया जौनपुर जिले में रोक दी गयी है।इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कल होने वाली कॉउंसलिंग के निरस्तीकरण का आदेश दे दिया है।
27 को स्कूल आवंटन: 31277 शिक्षक संभालेंगे कार्यभार
निरस्तीकरण के इस आदेश को देखकर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में रोष व्याप्त है।आदेश में कहा गया है कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के क्रम में 27 और 28 अक्तूबर को होने वाली प्रक्रिया को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।