चन्द्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग को लाइव दिखाने के लिए विद्यालय खोलकर सभा कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जो अव्यवहारिक हैं शिक्षकों के अवकाश व विद्यालयी समय के बाद रुकने ,विभिन्न मीटिंग में प्रतिभाग करने ,ऑनलाइन यू ट्यूब सेशन ,गूगल मीटिंग्स , ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि के निर्देश सर्वथा अनुपयुक्त हैं।
शिक्षकों को भी घर परिवार की जिम्मेदारियां हैं वह ए क्लास अफसर न होकर सी श्रेणी कर्मचारी है ,उनके पास अपने परिवार के दायित्व व जिम्मेदारियां हैं । अभी कुछ दिन पूर्व मोहर्रम अवकाश भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगाँठ का अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम मनाने तथा 13 अगस्त दिन रविवार मेरी माटी मेरा देश ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाने की भेंट चढ़ गया।इनसे शिक्षकों में गहरा रोष उत्पन्न हो गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में स्मार्ट टी.वी, प्रोजेक्टर , इन्वर्टर तथा हर समय लाइट उपलब्ध न होना आम समस्याएं हैं , महिला शिक्षिकाओं का ,कार्यक्रम के बाद वापस आने के लिए साधन की व्यवस्था ,उनकी सुरक्षा को भी खतरा है ,इन बातों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए l
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा हाथरस विद्यालयी अवकाश अवधि में इन कार्यक्रमों का पुरजोर विरोध करता है ।