टीचर बच्चों के लिए वह रूप होता है जो बच्चों को हर अच्छी आदतों से लेकर बुरी आदतों से बचाव करने के तरीकों के बारे में सिखाता है। बच्चों के नैतिक मूल्यों से जुड़ी जानकारियों के विषय में जानकारी देने से लेकर समाज में अच्छे बुरे की जानकारी देने का काम भी शिक्षक के द्वारा किया जाता है।
प्राथमिक स्तर से यदि बच्चों को समाज के अच्छी और बुरी आदतों और चेहरों से परिचित करवाया जाए तो बच्चे जल्दी सीखते हैं। यह काम माता-पिता के अलावा अगर कोई कर सकता है तो वह है बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर्स।
इसी तरह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहतर तरीके से समझाने वाली एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वायरल वीडियो को देखकर यूजर ने उस महिला टीचर की काफी सराहना की। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में वीडियो में महिला टीचर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को गुड, बैड टच का मतलब समझाती हुई नजर आ रही है।
महिला टीचर के छात्राओं को इस समझाने के तरीके को लेकर हर तरफ उनके इस नेक काम की सराहना हो रही है। ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि भारत के हर स्कूल में ऐसी टीचर्स होनी चाहिए जो बच्चों को ऐसी बेहतरीन सीख दें।
सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को @RoshanKrRaii नाम के ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को बहुत प्यार से जिंदगी से जुड़ा बेहद जरूरी सबक सिखा रही है। वायरल वीडियो में महिला टीचर छोटी बच्चियों को गुड और बैड टच के तौर तरीके सिखा रही हैं। वो छोटी छोटी छात्राओं के सीने, जांघ पर हाथ रखती हैं तो वीडियो में दिख रही छात्रा तुरंत ही उनका हाथ झटक देती है और कहती है कि ये बैड टच है, ऐसे नहीं करना चाहिए।
इस पर महिला टीचर बोलती है कि वो सिर्फ प्यार कर रही है,तो इस पर बच्ची तुरंत हाथ हटाते हुए बोलती है कि ये गंदी बात है, यह नहीं करना चाहिए। इसके बाद मैडम जिंदगी का जरूरी सबक सीखने के लिए उन सभी बच्चियों को शाबाशी दे रही हैं।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब महिला टीचर बच्चियों के चेहरे या सिर को छू रही हैं तो वो उनका हाथ नहीं झटक रही हैं। वो लड़कों को भी छूने के तरीके सिखा रही हैं और बच्चों को ये समझा रही हैं कि अगर कोई किसी भी प्रकार के अंकल भी बोलें कि ये बैड टच नहीं है, तो उनकी बात नहीं माननी है।
बता दें कि देश में महिलाओं और छोटी बच्चियों के प्रति बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए आज के समय में छोटी बच्चियों के लिए ये बेहद जरूरी पाठ है क्योंकि छोटी बच्चियों के साथ कई तरह के क्राइम होते हैं। मासूमों को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। ऐसे में लड़के-लड़कियों को ये सीख देना बहुत जरूरी हो जाता है ताकी दूसरा कोई व्यक्ति उन्हें गलत इरादे से छुए, तो वो इसके खिलाफ होल सकें।
पिछली 8 अगस्त को शेयर किए गए वीडियो को 91 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लगभग 22 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा- सराहनीय कार्य। दूसरे ने कहा- बहुत बढ़िया विचार मैडम।