2012 के न्यू एड पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजिनक करने की मांग करते हुए इस वक़्त बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन लखनऊ के ईको गार्डन में चल रहा है।इसी बीच प्रदेश सरकार ने लखनऊ में किसान आंदोलन का हवाला देते हुए 5 अक्तूबर तक धारा 144 लागू कर दी है।वहीं, 10 सितंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं जिसको धारा 144 को सियासत के नजरिये से भी देखा जा रहा है।
कहा गया है कि कोविड-19 महामारी और किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन और आने वाले त्योहारों को देखते हुए लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है। अब विधान भवन के एक किलोमीटर के दायरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली, घोड़ागाड़ी या बैलगाड़ी लाने पर रोक लगा दी गई है।
Jt.CP L&O #Piyushmordia द्वारा #Covid19 वैश्विक महामारी व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु कमिश्नरेट लखनऊ में तत्काल प्रभाव से दिनांक:05-10-21तक लगाई गई धारा 144 दं0प्र0सं0। @dgpup @lkopolice @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/FX64z3P0Rj
— Jt.CP L&O LUCKNOW (@LoJcp) September 8, 2021
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया द्वारा आज बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सितंबर में कई पर्व मनाए जाएंगे साथ ही 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 14 अक्तूबर को दशहरा और 19 अक्तूबर को बारावफात का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ में विभिन्न प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं।
Lucknow Police imposes prohibitory orders under Section 144 of CrPC till Oct 5 in view of several festivals this month & in anticipation of farmers' protest; bans plying of tractor-trolley, horse cart & bullock cart in the 1 km radius of state Assembly pic.twitter.com/FfRTrAIWAx
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2021
फिलहाल ईको गार्डन में चल रहे इस धरना प्रदर्शन में विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में हज़ारों अचनयनित एकत्रित हो चुके हैं और धरने में शामिल होने के लिए अचयनित लगातार आ रहे हैं।
आज धरने के प्रथम दिन सभी अचयनितों ने कमेटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की।अपनी मांगों को बैनर के द्वारा प्रदर्शित किया गया।धरने में शामिल हो रहे बीएड टेट 2011 के अचयनित लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य अचयनितों को धरने में शामिल होने की गुजारिश कर रहे हैं।
इस मौके पर बीएड टेट 2011 अचनयनित बेरोजगार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को संबोधित किया उन्हों कहा कि वो सभी लोग जो अभी तक धरने में शामिल होने के लिए घर से नहीं निकले है कृपया अपने हक़ के लिए धरने में शामिल हो,ये और किसी का नहीं आपका अपना आंदोलन है और सभी को इस आंदोलन में प्रतिभाग कर प्रदेश सरकार को संख्याबल दिखाना चाहिये जिससे आदरणीय मुख्यमंत्री को भी आपकी ताकत का पता चल सके।
सुनील यादव ने इंटेलिजेंस, एलआईयू, पुलिस अधिकारियों से विनम्र निवेदन करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि हमें धमकी मत दीजिये अरे हम तो मुख्यमंत्री जी के लिये संघर्ष कर रहे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी उनके द्वारा गठित कमेटी रिपोर्ट नहीं दे रहे कि उत्तर प्रदेश में चल क्या रहा है?
वहीं धरने में शामिल हुए सभी बेरोजगारों ने दोपहर में सामूहिक भोज किया।