यूपी के बरेली जनपद के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने गांवों में जाकर अभिभावकों को जागरूक किया व उनसे बच्चों से बालश्रम कराने के बजाए स्कूल में प्रवेश कराने की अपील की। कहा गया कि अगले 6 महीनों में बरेली प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा जहां बेसिक के सभी 400 विद्यालय स्मार्ट क्लास युक्त हो जाएंगे।
जालौन में “स्कूल चलो अभियान” रैली के अंतर्गत अभिभावकों को बच्चों से बालश्रम कराने के बजाए उन्हें जालौन के शिक्षा अधिकारी और प्रा0वि0 अमखेड़ा, माधौगढ़ की टीम द्वारा पढ़ाने का संदेश दिया गया।
आगरा के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए उद्देश्यपूर्ण तरीके से समर कैम्प आयोजित कर बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
जौनपुर में “हमारा कार्यालय,हमारा गौरव” कार्यक्रम के अंतर्गत जौनुपर के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कुछ झलकियां प्रस्तुत की गई।तस्वीरों के माध्यम से विभाग में नवाचार के जरिए कैसे बेहतर कार्य करने के तरीके को बताया गया।
फिरोजाबाद जनपद के विकासखंड टूंडला के प्राथमिक विद्यालय छितरई में अपने शब्दों में कहानी का निर्माण बेसिक के नन्हें कलाकारों से कराया गया।
अयोध्या के कम्पोजिट विद्यालय करीमपुर रुदौली में जनभागीदारी कार्यक्रम में बच्चों को प्राथमिक उपचार के तरीके, योगा व चित्रकारी सिखाई गई। बच्चों को मिट्टी के खिलौने बनाना सिखाने के साथ बाल संसद का गठन भी किया गया।
बिजनौर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में समर कैम्प आयेजित करके बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए योग, क्राफ्ट, चित्रकला समेत ढेरों रचनात्मक गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
अयोध्या में G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।
21 जून को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गर्मी की छुट्टियों के बीच एक दिन के लिए खोला जाएगा। “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” की तैयारियां उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज व गौतमबुद्धनगर में अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत डीएलएड के प्रशिक्षुओ ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया।
बेसिक एजुकेशन द्वारा बताई गई प्रमुख बातें…
* शारदा अभियान से चिन्हित आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का पंजीकरण एवं आयुसंगत कक्षा में नामांकन कराया जाता है। शिक्षक बच्चों के अभिभावकों व छात्रों को मोटिवेट करते हैं कि छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
* राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा बच्चों की करेक्टिव सर्जरी या विजन करेक्शन कराया जाएगा। इसके लिए स्पेशल एजुकेटर्स बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग भी करेंगे।
* शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत 6-14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर, उनकी आयु के हिसाब से कक्षा में दाखिला कराकर बच्चों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि पढ़ाई में उन्हें समस्या न हो।
* परिवार सर्वेक्षण के दौरान विशिष्ट आवश्यकता वाले ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन करके ऐसे सभी बच्चों का उनकी आयु के अनुसार नजदीकी प्रा0 या उ0 प्रा0 स्कूल में दाखिला कराया जा रहा है।
* ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के कारखानों, होटलों, ढाबों, मलिन बस्तियों, जन जातियों व घुमंतू परिवारों का सर्वेक्षण करके आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हिकरण किया जा रहा है।
* बदलते बेसिक की कहानियां-18″ में देखिए कि कैसे सहारनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका के नन्हें-मुन्ने बच्चे तुकांत शब्दों के माध्यम से अपना ज्ञान बढ़ा रहे हैं।
“बदलते बेसिक की कहानियां-18” में देखिए कि कैसे सहारनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका के नन्हें-मुन्ने बच्चे तुकांत शब्दों के माध्यम से अपना ज्ञान बढ़ा रहे हैं। #बदलते_बेसिक_की_कहानियां #UPBasicEducationModel@UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/zQEch0jVb4
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) June 12, 2023
* गम्भीर बहु-दिव्यांग बच्चों की Home Based Education के लिए लर्निंग मैटेरियल व स्टेशनरी की सूची Special Educators द्वारा बीएसए को उपलब्ध कराई जाएगी और बीएसए लर्निंग मैटेरियल व स्टेशनरी Special Educators को उपलब्ध कराएंगे।
* बहुदिव्यांग बच्चों को लर्निंग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए रु. 3500/- प्रति बालक/बालिका की दर से दी जाएगी धनराशि। जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय की जाएगी सामग्री।
* नवीन दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए BEO ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज व मोबाइल हेल्थ टीम के साथ प्रतिमाह समन्वय बैठक करेंगे। इसमें विद्यालयवार माइक्रोप्लान की समीक्षा और छूटे हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
* RBSK के तहत मोबाइल हेल्थ टीम विद्यालय भ्रमण के दौरान बच्चों की आंखों की विशेष जांच करेगी। जो बच्चे दृष्टिदोष से प्रभावित होंगे उनको जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग से नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा।
* यूपी के सभी जनपदों में Homebased Education के सफल संचालन के लिए 10935 गम्भीर रूप से बहुदिव्यांग बच्चों को लर्निंग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
* सिद्धार्थनगर के सीडीओ ने की बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,कहा कि भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का करें निरीक्षण।
* परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर बच्चों का डाटा सत्यापित करके उसे प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
* Project i-Smart’ हुआ लांच, शॉर्ट लर्निंग कंटेंट व एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स हुए एक्टिवेट
Project i-Smart’ के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर पाठ से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट व एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Project i-Smart की महत्वपूर्ण जानकारियां:
Tuesday: 13 June
Subject: Maths
Links:
- कक्षा 6 (इकाई-2, पूर्ण संख्याएं: भाग-1): rb.gy/gfsyr
- कक्षा 7 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं: भाग-1): rb.gy/gl3zj
- कक्षा 8 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं: भाग-3):
Assessment Links:
- कक्षा 6 (इकाई-2, पूर्ण संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/2fgia
- कक्षा 7 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/vchcs
- कक्षा 8 (इकाई-1, परिमेय संख्याएं- अभ्यास प्रश्न): rb.gy/h0rql
Important Points-
- 1. Project i-Smart साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स pdf: rb.gy/8pptd
- 2. Project i-Smart से सम्बंधित निर्देश pdf: rb.gy/48j2aj
- 3. पूर्व में दिए गए विज्ञान विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –
- 4. पूर्व में दिए गए गणित के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –rb.gy/cp7pu
- 5. शिक्षक इन लिंक्स को 10 अभिभावकों/बच्चों तक अनिवार्य रूप से साझा करें।
- 6. शिक्षक 10 अभिभावकों/बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए अनिवार्य रूप से District, Block, School का चयन
- करें। (youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
ऑपरेशन कायाकल्प’ व्यापक परिवर्तन का एक उदाहरण है – सीएम योगी
देखें वीडियो…
‘ऑपरेशन कायाकल्प’ व्यापक परिवर्तन का एक उदाहरण है… pic.twitter.com/eAugHiRQwA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2023