उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों की गोपनीय आख्या की व्यवस्था करने के संबंध में आदेश दिया है जिसके तहत प्रधानाचार्य व सहायक शिक्षक व शिक्षिकाओं की तयशुदा पैरामीटर्स में दिए गए अंकों के आधार पर आख्या तैयार होकर मानव संपदा पोर्टल के ज़रिए शासन को भेजी जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों की वार्षिक प्रविष्टि हेतु स्वमूल्यांकन प्रारूप एवं मानक निर्धारित करते हुए व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं जिसके तहत मानव सम्पदा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों का शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु वार्षिक मूल्यांकन प्रविष्टि की प्रक्रिया समयबद्ध रूप में पूर्ण करायी जानी है, पैरामीटर्स के आधार पर प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों द्वारा स्वमूल्यांकन पूर्ण करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिनांक 15.04.2021 तक सबमिट करना होगा जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वार्षिक प्रविष्टि को दिनांक 31.05.2021 तक अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।
मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक कैसे करेंगे स्वमूल्यांकन…
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों द्वारा स्वमूल्यांकन हेतु सर्वप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल की लॉग इन आई डी https://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा जिसके पश्चात् Transfer Module में जाकर Performance Indicator के अन्तर्गत Fill PI Self Assessment का चयन करते हुए User Manual के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करनी होगी अंत में स्वमूल्यांकन के पश्चात् Submit to Reporting officer करना होगा।
इन पैरामीटर्स के आधार पर प्रधानाचार्य का होगा स्वमूल्यांकन..
दिए गए पैरामीटर्स के आधार पर 100 अंकों का स्वमूल्यांकन विद्यालय के प्रधानाचार्य के लिए होगा जो प्रति पैरामीटर्स अधिकतम 10 अंक कुल 100 अंक को होगा जिसमें लर्निग आउटकम की अंतिम परीक्षा में सहायक अध्यापक व अध्यापिका द्वारा पढ़ाए गये विषय का ग्रेड अधिकतम 20 अंक का होगा जिसमें 75 प्रतिशत बच्चों को 20 अंक A प्लस ग्रेड और 16 अंक A ग्रेड पाने पर ही 20 अंक शिक्षक को दिए जायेंगे अन्यथा प्रधानाचार्य को 0 अंक दिए जाएंगे।
10 अंक के पैरामीटर्स के तहत जो मानक तय किये गए हैं उनमें आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं की स्थापना , आख्या वर्ष 2020-21 में विद्यालय में औसत छात्र उपस्थिति, प्रधानाध्यापक की औसत उपस्थिति का प्रतिशत , दीक्षा पोर्टल का उपयोग , छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को उपलब्ध कराना , SMC की नियमित बैठकों में प्रतिभाग , छात्रों द्वारा पुस्तकालय का प्रयोग , मॉड्यूल आधारशिला – ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह के प्रयोग की स्थिति तथा 20 अंक A+ ,16 अंक A के साथ 75 प्रतिशत बच्चे को लर्निग आउटकम की अंतिम परीक्षा में सहायक अध्यापक / अध्यापिका द्वारा पढ़ाए गये विषय के ग्रेड में 20 अंक अन्यथा 0 अंक मिलेंगे।
इन पैरामीटर्स के आधार पर सहायक अध्यापकों व अध्यापिकाओं का होगा स्वमूल्यांकन…
प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक के स्वमूल्यांकन के लिए निर्धारित केवल दो पैरामीटर्स भिन्न है अन्य सभी दोनों के लिए समान है। प्रधानाचार्य के पैरामीटर्स
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं की स्थापना तथा छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को उपलब्ध कराना के स्थान पर सहायकों के लिये आउट आफ स्कूल बच्चों का सर्वेक्षण एवं नामांकन व सेवारत या नियमित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए दिए गए पैरामीटर्स में अधिकतम 20 अंक और निम्नतम 0 अंक का मानक तय किया गया है।जिसमें पैरामीटर्स आख्या वर्ष 2020-21 में विद्यालय में औसत छात्र उपस्थिति तथा प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की औसत उपस्थिति का प्रतिशत को सत्र 20- 21 से लागू करने व आगामी सत्रों में टैबलेट की उपलब्धता के आधार पर तय होगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए दिशा -निर्देश…
आदेश में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल https://ehrms.upsdc.gov.in/ पर मानव सम्पदा की लॉगिन आई 0 डी 0 पर लॉगिन करते हुए User Manual के अनुसार कार्यवाही करें साथ ही प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के स्वमूल्यांकन प्रारूप में दिये गये विवरण से सम्बन्धित डाटा की निर्दिष्ट स्रोतों से पुष्टि करते हुए उचित नियमानुसार सही अंक अंकित करने का कार्य करेंगे ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अंकित किया गया अंक यदि शिक्षक द्वारा स्वमूल्यांकन के अंक से कम है तो BEO द्वारा इस पर टिप्पणी दी जाएगी जो कि शिक्षक को स्वयं के लॉगिन पर प्रदर्शित होगी जिसके बाद BEO मानव सम्पदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वीकृति हेतु भेज देंगे।
शिक्षकों के स्वमूल्यांकनों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की स्वीकृति होगी अंतिम..
अंत में समस्त जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल पर https://ehrms.upsdc.gov.in/ की लॉगिन आई 0 डी 0 पर जाकर लॉगिन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के स्वमूल्यांकन प्रारूप पर प्रविष्टि का अवलोकन करते हुए अपनी प्रविष्टि स्वीकर्ता अधिकारी के रूप में User Manual के अनुसार निर्धारित समयावधि में मानव सम्पदा पोर्टल पर अंतिम रूप से प्रदान करेंगे।
महानिदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि दिये गए निर्देशों के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की शैक्षिक सत्र 2020-21 की वार्षिक प्रविष्टि हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित करें ।