उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिलाधिकारी ने मौसम के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 10 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया।
जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई 2023 को जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक की स्कूल बंद रहेंगे।
जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई 2023 को जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक की स्कूल बंद रहेंगे .
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) July 9, 2023
हालांकि इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर ने भी आदेश जारी करते हुए कहा कि भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद के कक्षा 1-12 तक के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 10.07.2023 (सोमवार) को बन्द रहेगें।
हापुड के जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय ने जनपद के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक ,समस्त माध्यमिक विद्यालय / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उ०प्र० मदरसा / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० / परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय,को पत्र भेजा है।
भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी, हापुड़ के द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि मौसम विभाग के द्वारा अत्यधिक वर्षा के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के इण्टरमीडिएट स्तर तक के समस्त राजकीय / अशासकीय वित्त पोषित / वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उ0प्र0 मदरसा विद्यालय, सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० विद्यालय, परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक संस्थान / विद्यालयों में दिनाक 10-07-2023 का विशेष आकस्मिक अवकाश रहेगा। उक्त सभी प्रकार के विद्यालय दिनाक 11-07-2023 को यथावत खुलेगें।
यूपी के जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई 2023 को जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।