मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 2038 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से लखनऊ में ही 288 नए मरीज सामने आए हैं।इसके अलावा 511 नोएडा और गाजियाबाद में 255 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है।इसके चलते सूबे में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
सीएम के निर्देश के मुताबिक इस दौरान 11वीं-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।
पहले 14 जनवरी तक था अवकाश
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक के लिए सभी प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। बता दें कि यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा हुई। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेश पर ही छुट्टियां दी जाती थीं।