उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने विकास खण्ड सिटी मीरजापुर के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में तैनात महिला शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति यादव को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत तैयार किये जा रहे आटे में घुन का वीडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया जबकि अपने पदीय दायित्वों का समुचित प्रकार से निर्वहन न करने के आरोप में रसोईया गिरिजा देवी की सेवा समाप्त कर दी गई। केंद्र द्वारा MDM के कन्वर्जन कॉस्ट में 9.6% की हुई बढ़ोत्तरी
इसके अलावा एम०डी०एम० में सहयोग नहीं किये जाने, व्यय की गई धनराशि के चेक पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर और एम०डी०एम० योजना के सफल संचालन में ग्राम प्रधान द्वारा अपने पदीय दायित्व के अनुरूप अपेक्षित सहयोग नहीं किये जाने के आरोप में पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर को पत्र प्रेषित किया गया है।
साथ ही सिटी मिर्जापुर के ग्राम प्रधान पर यह आरोप भी लगा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में ग्राम प्रधान ने पत्रकार को बुलाकर वीडियो बनवाया जिससे मध्यान्ह भोजन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। MDM को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, स्कूल बंद होने तक सुरक्षित रखा जाएगा नमूना
यूपी के जनपद मिर्जापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि सोशल साइट व्हाटस एप पर दिनांक 06.07.2023 को सांयकाल में प्रा०वि० भवानीपुर विकास खण्ड सिटी मीरजापुर में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत तैयार किये जा रहे आटे में घुन का वीडियो वायरल होने पर उक्त प्रकरण की स्थलीय जाँच कराई गई।
एमडीएम की स्थलीय जांच के लिए दिनांक 06.07.2023 द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी मीरजापुर को निर्देशित किया गया था खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी एवं जिला समन्वयक एम०डी०एम० द्वारा उक्त विद्यालय की स्थलीय जाँच दिनांक 07.07.2023 को प्रातः 09:15 बजे की गयी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी एवं जिला समन्वयक एम०डी०एम० द्वारा संयुक्त जॉच आख्या उपलब्ध करायी गयी कि जाँच आख्या के कम में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण प्रीति यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलम्बित करते हुए प्रकरण की जाँच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को नामित किया गया है।
गिरिजा देवी रसोईयाँ द्वारा अपने पदीय दायित्वों का समुचित प्रकार से निर्वहन न करने के आरोप में श्रीमती गिरिजा देवी की सेवा समाप्त करते हुए प्रतीक्षा सूची से नयी रसोईयों का चयन करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी को निर्देशित किया गया है।
साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा एम०डी०एम० में सहयोग नहीं किये जाने, व्यय की गई धनराशि के चेक पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने एम०डी०एम० योजना के सफल संचालन में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक संयुक्त रूप से उत्तरदायी होने के बावजूद पत्रकार को बुलाकर वीडियो बनवाने एवं मध्यान्ह भोजन में व्यवधान उत्पन्न किये जाने व ग्राम प्रधान द्वारा अपने पदीय दायित्व के अनुरूप अपेक्षित सहयोग नहीं किये जाने के आरोप में पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत सुसगत कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर को पत्र प्रेषित किया गया है।