International Yoga Day: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की फोटो आयूष कवच पर सरकारी शिक्षकों को अपलोड करने का आदेश दिया है। BSA द्वारा आदेश में कहा गया है कि इससे पहले सभी टीचर्स आयुष कवच एप को डाउनलोड कर लें। UP teacher transfer: सिद्धार्थनगर में 142 असाध्य रोगी और 63 दिव्यांग शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का होगा निरीक्षण
शाहजहाँपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने नगर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिनांक 15.06.2023 से 21.06.2023 के मध्य विद्यालयों एवं कार्यालयों में हर आगंन योग कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव के द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालयों कार्यालयों में शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, अभिभावकों, एस०एम०सी० सदस्यों रसोईयों, स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राओं के साथ योग करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
आदेश में निर्देशित किया गया है कि आप नगर क्षेत्र शाहजहाँपुर के रोटी गोदाम प्रांगण में दिनांक 20.06.2023 को शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, नगर क्षेत्र के समस्त कार्मिकों, अभिभावकों, एस०एम०सी० सदस्यों रसोईयों स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रातः 05:30 से 07:30 तक एकत्र होकर प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराना सुनिश्चित करें जिसमें अधोहस्ताक्षरी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
व्यक्तिगत / सामूहिक योग करते हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, नगर क्षेत्र के समस्त कार्मिकों, अभिभावकों, एस०एम०सी० सदस्यों रसोईयों स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राओं की सूचना https:/upayushsociety.com पर भेजते हुए आयूष कवच डाउनलोड कर फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें।
ज्वाइन करें: यूपी टीचर्स ट्रांसफर म्यूचुअल
https://chat.whatsapp.com/DUsYoYXPe9F4oneaTbOVvU