उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ विभिन्न एप के द्वारा पढ़ाई एवं विभिन्न योजनाओं के द्वारा स्किल डेवलपमेंट किया जा रहा है जिसके तहत अब परिषदीय विद्यालयों में पॉवर एंजिल द्वारा विद्यालय की अन्य बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं दात्वियों के बारे में बताया जाएगा। यूपी बेसिक विभाग में चल रही चर्चित मुहिम, राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 हेतु शिक्षकों से मांगे गए आवेदन
मीना मंच के जरिए उच्च प्राथमिक विद्यालय व केजीबीवी में बालिकाओं में लीडरशिप और अभिव्यक्ति की क्षमता का संवर्धन होगा। बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
स्कूलों में मीना मंच की सक्रिय बालिकाओं में से प्रत्येक कक्षा के लिए एक बालिका को पॉवर एंजिल के रूप में चिन्हित किया जाएगा। पावर एंजिल बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं दात्वियों के बारे में बताएगी। Meta Introduces New Parental Control: बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर होगी माता-पिता की नजर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नए टूल जोड़ रहा मेटा
पावर एंजिल कक्षा 5 तथा 8 में पढ़ने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उनकी काउंसिलिंग करेगी । साथ ही किसी भी तरह के अंधविश्वास को दूर करके छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगी।
स्कूल या बाहर किसी भी छात्रा के साथ कोई घटना होने पर उसकी सूचना पॉवर एन्जिल को दी जाएगी। पॉवर एन्जिल सम्बन्धित छात्रा को परामर्श देते हुए उसकी जानकारी तुरन्त कक्षाध्यापक/ कक्षाध्यापिका, प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका को देगी।
पॉवर एंजिल अपनी कक्षा की प्रत्येक बालिका से निरंतर सम्पर्क में रहेगी। जो अपनी साथी छात्राओं को उचित व्यवहार तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर किसी प्रकार के अवांछित अचारण एवं दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क रहने की सलाह देगी।
पॉवर एंजिल अपनी कक्षा की प्रत्येक बालिका से निरंतर सम्पर्क में रहेगी। जो अपनी साथी छात्राओं को उचित व्यवहार तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर किसी प्रकार के अवांछित आचरण एवं दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क रहने की सलाह देगी।