उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत पांडे ने अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में दो विरोधाभास भारांक के लगाए गए प्रमाण पत्रों के चलते महिला सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।
श्रीमती अर्चना सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय दखिया मदन ब्लॉक बेहजम, खीरी द्वारा ऑनलाइन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवेदन किया गया। UP Teacher Transfer: हजारों वेटेज कैंसिल होने के बाद इन शिक्षकों को मिलेगा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 का लाभ
शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्शाये गये भारांक का परीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया कि शिक्षिका द्वारा आवेदन पत्र में पति के सरकारी सेवा में होने का प्रमाण पत्र एवं एकल अभिभावक के रूप में दो प्रकार के भारांक दर्शाये गये है जिससे स्पष्ट है कि शिक्षिका द्वारा एक तरफ पति के सरकारी सेवा में कार्यरत होने की साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है तथा दूसरी तरफ एकल अभिभावक का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है। Up Intra district transfer: शिक्षकों द्वारा ब्लॉक ट्रांसफर (इंट्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर) में किए गए आवेदनों के सत्यापन का हुआ आदेश
इस प्रकार स्थानान्तरण में दो विरोधाभासी भारांक भर कर अनधिकृत रूप से लाभ लिये जाने का प्रयास किया गया एवं जानबूझकर तथ्य गोपन किया गया है, जो अध्यापक, कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विरुद्ध है।
अतः श्रीमती अर्चना सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ढखिया मदन ब्लॉक बेहजम द्वारा ऑनलाइन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण आवेदन पत्र में दो विरोधाभासी भारांक का लाभ लिये जाने हेतु अनधिकृत रूप से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, विभागीय आदेशो / निर्देशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता एवं विभाग को गुमराह कर अनुचित लाभ प्राप्त करने की प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन अवधि में शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय मनवापुर वि० क्षेत्र बेहजम में अपनी उपस्थिति देगी।
निलम्बन की अवधि में श्रीमती अर्चना स०अ० वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वहन भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश चेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगी। UP Teacher Transfer: हजारों वेटेज कैंसिल होने के बाद इन शिक्षकों को मिलेगा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 का लाभ
किन्तु जीवन निर्वहन के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नही होगा, यदि निलम्बन से प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ता अथवा महगाई भत्ते का उपान्तित समायोजन प्राप्त नही था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होगी, जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।
निलम्बित शिक्षिका को उक्त भुगतान तभी किया जायेगा जब इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व अन्य व्यवसाय में नहीं लगा है।