बदायूँ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अपना अथवा अपने परिवार के सदस्य का असाध्य /गंभीर रोग सम्बन्धी प्रमाण पत्र / साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित न होने वाले ऐसे शिक्षकों को सत्यापन हेतु एक दिन का एक और मौका दिया है। यूपी: परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक? पढ़िए पूरी खबर
बदायूं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने अपने आदेश में कहा है कि चिकित्सीय भारांक के सत्यापन हेतु बदायूँ के द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के माध्यम से आज 19.06 2023 को प्रातः 11.00 बजे जिला चिकित्सालय, बदायूँ के कक्ष संख्या-28 में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था मगर कतिपय शिक्षक शिक्षिका प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु शतप्रतिशत उपस्थित नहीं हुए हैं, जो उनके द्वारा विभागीय निर्देशों की अवहेलना है इसलिए ऐसे शिक्षकों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। CM योगी की आलाअधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक संपन्न, अबाधित पानी और बिजली की आपूर्ति के निर्देश
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि दिनांक- 18.06.2023 के द्वारा शासनादेश दिनांक 02 जून, 2023 के क्रम में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के दिनांक 03 जून, 2023 एवं दिनांक 16.06.2023 के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2023 2024 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया गतिमान है। UP teacher transfer: सिद्धार्थनगर में 142 असाध्य रोगी और 63 दिव्यांग शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का होगा निरीक्षण
इस प्रक्रिया के अन्तर्गत दिव्यांग तथा असाध्य एवं गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षक / शिक्षिका (स्वयं / पति या पत्नी / अविवाहित पुत्र/पुत्री) द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा प्रमाण पत्र का भौतिक सत्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला-बदायूँ के द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के माध्यम से कराये जाने हेतु दिनांक 19.06 2023 को प्रातः 11.00 बजे जिला चिकित्सालय, बदायूँ के कक्ष संख्या-28 में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के कम में ऐसे शिक्षक / शिक्षकाएं जिनके द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अपना अथवा अपने परिवार के सदस्य का असाध्य /गंभीर रोग सम्बन्धी प्रमाण पत्र / साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है, वह सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं दिनांक 19.06.2023 को प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु शतप्रतिशत उपस्थित नहीं हुए हैं, जो उनके द्वारा विभागीय निर्देशों की अवहेलना है।
अक्त छूटे हुए शिक्षक / शिक्षिकाएं को एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 20.06.2023 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जिला चिकित्सालय, बदायूँ के कक्ष सं0-29 में उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका का होगा