UP teachers transfer: उत्तर प्रदेश म्यूच्यूअल शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया की आज अंतिम डेट 14 जून निर्धारित की गई थी मगर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा अंतिम तिथि 14 जून को बढ़ाकर 17 जून कर दिया गया है जिसका आदेश सचिव द्वारा जारी किया जा चुका है।
UP teachers transfer last date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए इस वक्त शिक्षक म्यूच्यूअल स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षक पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे हैं आज ट्रांसफर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 जून थी मगर सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा इस तारीख को बढ़ाकर 17 जून कर दिया गया।
बता दें कि बढ़ी हुई तारीख का लाभ केवल उन शिक्षकों को होगा जिन्होंने 14 जून अंतिम तिथि तक अन्य जनपद में जाने के लिए म्यूच्यूअल स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया था क्योंकि ऐसे शिक्षक जिन्होंने आवेदन करते समय पोर्टल पर ऑनलाइन गलतियां कर दी थी ऐसे शिक्षकों को सचिव द्वारा अंतिम अवसर देते हुए गलती सुधार करने का मौका दिया है।
शिक्षक म्यूच्यूअल स्थानांतरण प्रक्रिया में आवेदन के दौरान जिन शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन में गलतियां हुई हैं ऐसे शिक्षक 17 जून तक अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं बाकी ऐसे शिक्षक जिन्होंने आवेदन नहीं किया उन शिक्षकों को फिलहाल सचिव के आदेश के तहत मौका नहीं मिलेगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के स्थानान्तरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के दिनांक 13.06.2023 का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत मानव सम्पदा डाटा में त्रुटि के कारण ऑनलाइन आवेदन किये जाने पर आ रही कठिनाई के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है।
1- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा एन0आई0सी0 योजना भवन को उपलब्ध कराये गये मानव सम्पदा डाटा के क्रम में कार्यवाही करने पर आ रही कठिनाई पर विचार विमर्श के अनुसार शिक्षक एवं शिक्षिका के संवर्ग ग्रामीण अथवा नगर क्षेत्र. पदनाम, कैडर एवं जेन्डर को ठीक करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर केवल ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया जायेगा के डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जानी है।
2- शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा आवेदन करने के पश्चात प्रिन्टआउट लेने के बाद तकनीकी कारणों से आवेदन पत्र में त्रुटि प्रदर्शित हो रही है के कारण ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराये गये प्रत्यावेदन के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जानी है।
पत्र में कहा गया कि स्थानान्तरण पोर्टल पर प्रदर्शित मानव सम्पदा पोर्टल का त्रुटिपूर्ण डाटा एवं सबमिट करने के पश्चात आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर शिक्षक एवं शिक्षिका के डाटा को संशोधित एवं रिसेट किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराये जानें तथा उक्त त्रुटियों में सुधार एवं आवेदन पत्र संशोधित / रिसेटे किये जाने के उपरान्त आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को दिनांक 17.06.2023 के मध्यरात्रि तक बढ़ायी जा रही है।