30 मार्च को यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पेपर लीक कांड में शामिल व फरार चल रहे मास्टरमाइंड को आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड की पहचान कॉलेज प्रबंधक के रूप में हुई है।
जिसका नाम निर्भय नारायण सिंह बताया गया है। पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड महाराजा देवी इंटर कॉलेज का प्रबंधक है। इस मामले में निर्भय नारायण समेत अब तक कुल 46 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
बता दें कि यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के पेपर लीक होने के मामले पर ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि 30 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए थे उसमें कार्रवाई करते हुए अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
30 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए थे उसमें कार्रवाई करते हुए अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है: यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के पेपर लीक होने के मामले पर ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार (1/2) pic.twitter.com/xjlaxQn2Qe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022
आज कुल 8 लोग नगरा थाने से और 3 लोग सिकंदरपुर थाने से जेल भेजे जा रहे हैं विवेचना में ये साबित हुआ है इन लोगों के द्वारा टैंपर करके पैकेट से प्रश्नपत्र निकाले गए फिर उसे सोल्व करके वापस रखा गया। प्रश्नपत्र को बाहर भी बेचा गया: ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश
बता दे कि पिछले 30 मार्च को यूपी के 75 जिलों होने वाली परीक्षा की दूसरी पाली में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था लीक हो गया। पेपर लीक होने के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
3 ईडियट मूवी में पेपर लीक करने के स्टाइल को अपनाया गया
पुलिस के अनुसार टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को बेहद शातिराना अंदाज से से हटाया गया था जिसके बाद उसी लिफाफे से अंग्रेजी का पेपर निकाल कर उसका फोटो खींचा गया और फोटो खींचकर वापस पैकेट में पेपर डाल दिया गया साथ ही दोबारा से स्कूल के नाम और विषय की पर्ची चिपका दी गई।
शुरुआती जांच में डीएम और एसपी को सारे पैकेट चिपके हुए मिले थे। यूपी एसटीएफ की टीम ने दोबारा जांच की तो परीक्षा केंद्रों पर गया इंग्लिश के पेपर का एक पैकेट खुला मिला तब इस पेपर लीक कांड का खुलासा हुआ।