प्राथमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आज 2.09 लाख से अधिक टैबलेट वितरण का शुभारंभ हुआ है जिसके तहत आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को 2-2 टैबलेट मिलेंगे।
Teacher’s Day: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोकभवन में प्रदेश के 200 शिक्षकों को टैबलेट देने के साथ ही टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 75 शिक्षकों को और माध्यमिक के 19 शिक्षकों समेत उत्तर प्रदेश के कुल 94 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के इन सभी शिक्षकों को जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ विशिष्ट किया है, जिनका व्यक्तित्व उनके कृतित्व के कारण अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी बना है, उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे स्वयं भी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
सीएम योगी ने कहा कि एक शिक्षक से लेकर भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर जाना, यह हर शिक्षक के लिए एक प्रेरणा है।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से हर व्यक्ति परिचित है। एक शिक्षक की भूमिका के बारे में उनका स्पष्ट कहना था कि वह राष्ट्र निर्माता है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में डिजिटल पठन-पाठन व कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के लिए दो लाख से अधिक शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए गए। जिसकी शुरुआत आज शिक्षक दिवस के मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने की।बता दें कि इसके बाद अगले दो महीने के अंदर अन्य संबंधित सभी टीचर्स को टैबलेट वितरित किए जायेंगे।
शिक्षक दिवस के अहम मौके पर सीएम योगी ने 150 स्मार्ट क्लास की भी शुरुआत की। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 18381 परिषदीय, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने के लक्ष्य है इसके अलावा हर विकास खंड में एक आईसीटी लैब की स्थापना की जाएगी।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश और देश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी है।
सीएम योगी ने कहा मेरा आप सबसे विनम्र आग्रह है कि विद्यालयों की प्रार्थना सभा जब होती है, वहां पर नियमित रूप से पाठ्यक्रम का कुछ न कुछ हिस्सा बताएं। एक नए सिरे से पीढ़ियों को बनाने का आप कार्य कर रहे हैं, पीढ़ी बनेंगी तो आपको जीवन भर याद करेंगी।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में और 27 हजार टैबलेट वितरित किए जाएंगे। साथ ही 4000 ICT लैब विकसित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि 2 लाख 9 हजार 863 टैबलेट के अतिरिक्त इस वर्ष के अंत तक प्राथमिक विद्यालयों में 10375 टैबलेट तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 17556 टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए 18381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो सीएम योगी के द्वारा वितरित किए गए परिषदीय विद्यालयों के टैबलेट से आने वाले दिनों में परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों की सेल्फी अटेंडेंस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी क्योंकि पृथ्वी पर किसी भी स्थान के सटीक निर्धारण के लिए latitude और longitude लाइन का होना जरूरी होता है जो इन सभी टैबलेट में इनबिल्ट है जो Google Maps पर अक्षांश और देशांतर वाले जीपीएस निर्देशांक द्वारा आटोमैटिक सही लोकेशन के साथ ट्रैक हो जाते है।
अनुमान जताया जा रहा है कि इस तकनीकी के माध्यम से शिक्षकों की सही स्कूल सेल्फी अटेंडेंस विभाग को प्राप्त होगी जिससे स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति का ग्राफ बढ़ेगा।