बीएड टी ई टी 2011 अचयनित बेरोजगार एसोशिएसन का विगत 8 सितम्बर से लखनऊ के ईको गार्डन में अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन चल रहा है।इससे पहले धरने के तीनदिवसीय आह्वान पर हजारों अचयनित 8 ,9 व 10 सितम्बर को एकत्रित होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं।
डिप्टी CM या CM योगी से संघ की मुलाकात कराने के आश्वासन को लेकर अभी भी अचयनित ईको गार्डन पर जमें हैं हाँलाकि कल पूर्व में सोमवार को मुलाकात प्रस्तावित थी मगर CM व डिप्टी CM की व्यस्तता के चलते कल संघ की मुलाकात नहीं हो पाई।
आज 14 सितम्बर को पुनः प्रस्तावित है संघ के साथ मीटिंग
गत सोमवार को संघ से प्रदेश सरकार के साथ मीटिंग न होने पर आज शाम 6 बजे का समय प्रस्तावित है पर देखने वाली बात यह होगी कि क्या आज संगठन की मुलाकात किसी अधिकारी या मंत्री से कराई जाती है या फ़िर एक और दिन के लिए टाल दी जाती है।
CM और डिप्टी CM नहीं है लखनऊ में
आज अलीगढ़ में चल रहे पीएम मोदी के कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ मौजूद है वही कल डिप्टी CM दिनेश शर्मा भी अलीगढ़ में मौजूद थे जहाँ डॉ दिनेश शर्मा ने अलीगढ़ जनपद के नौरंगाबाद में कर्मचारियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों के साथ बैठक कर शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन व नई शिक्षा नीति पर चर्चा की ।
अलीगढ़ जनपद के नौरंगाबाद में कर्मचारियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों के साथ बैठक कर शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन व नई शिक्षा नीति पर चर्चा किया । pic.twitter.com/FroaTO1BmG
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) September 13, 2021
और बाद में डिप्टी CM दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी व शैक्षिक क्रांति के नायक जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के परिजन श्री गरुड़ध्वज सिंह, मुरसान स्टेट ने राजा महेंद्र सिंह जी का चित्र भेंट किया।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति के नायक जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के परिजन श्री गरुड़ध्वज सिंह, मुरसान स्टेट ने राजा महेंद्र सिंह जी का चित्र भेंट किया । pic.twitter.com/NkisxAalms
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) September 13, 2021
एक दिन और टल सकती है मुलाक़ात
बीएड टेट 2011 द्वारा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर संघ की मुलाकात दोनों मंत्रियों के बाहर होने का कारण आज फ़िर टल सकती है।