उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों के लिए एक बड़ी दुविधा उत्पन्न हो गई कि अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक माना जाए या फिर CM योगी द्वारा घोषित 16 जनवरी तक का माना जाए।
बता दें परिषदीय शिक्षकों को नई शिक्षक नियमावली के तहत को अब 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक प्रतिवर्ष 15 दिनों का अवकाश अनुमन्य किया गया है जिसके तहत 15 जनवरी को शिक्षकों द्वारा स्कूल जॉइन करना होगा मगर कोविड के चलते विगत 5 जनवरी को CM योगी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल से 16 जनवरी तक सभी 10 वी तक के स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी जिससे परिषदीय शिक्षक पशोपेश में पड़ गये कि उनको 15 जनवरी शनिवार को स्कूल जॉइन करना है या नहीं क्योंकि दूसरी और 16 जनवरी रविवार तक अवकाश घोषित है।
परिषदीय स्कूलों में अवकाश की लेकर ऐसी स्थिति प्रायः बनी रहती है क्योंकि विभाग से इतर आदेश आने पर बहुत कम ही ऐसा होता है कि बिना विभागीय आदेश आये वो शिक्षा विभाग पर अमल हो जाये।फ़िलहाल सूत्रों की माने तो CM के आदेश के बाद किसी अन्य विभागीय आदेश के विशेष ज़रूरत नहीं है।
फिलहाल आपको बता दें कि प्रदेश के सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में 16 जनवरी के अवकाश पूर्व में ही घोषित है और 10 वी तक के स्कूलों का अवकाश भी 16 जनवरी तक घोषित है इसलिए नया कोई आदेश न आने तक सभी स्कूल अब 17 जनवरी सोमवार से खुलेंगें
इससे पहले मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया आदेश जारी किया था जिसके तहत कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रदेश के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडिल से किया गया ट्वीट
कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए।
कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए।
टीकाकरण तिथि पर व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए।
कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए।
टीकाकरण तिथि पर व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/gS2i6EQ4Ym
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2022
पहले 14 जनवरी तक था अवकाश
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक के लिए सभी प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। बता दें कि यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा हुई। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेश पर ही छुट्टियां दी जाती थीं।