उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में मध्यान भोजन एमडीएम बनाने वाली रसोइयों के लिए शासन स्तर से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया। शासन ने ड्रेस कोड के लिए कलर का भी निर्धारण किया है।अब आगामी 26 जून से खुलने वाले परिषदीय स्कूलों में रसोइयों को निर्धारित ड्रेस कोड में स्कूल आना होगा इसके लिए शासन ने रसोइयों के लिए ₹500 की व्यवस्था की है।
शासन के आदेश के क्रम में यूपी के कासगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत रसोइयों को दिये जाने वाली ड्रेस का रंग (कलर) निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजकर अवगत कराया है।
यूपी के जनपद कासगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने भेजे गए पत्र में कहा है कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र के क्रम में दिनांक 14.06.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करना सुनिश्चित करें, जिसके द्वारा पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत रसोइयों को दिये जाने वाली ड्रेस का रंग (कलर) निर्धारित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है।
विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 उ०प्र० शासन लखनऊ के पत्र दिनांक 07.06.2023 के द्वारा महिला रसोइयों को दी जाने वाली साड़ी का रंग भूरा (ब्राउन) एवं पुरूष रसोइयों को दिये जाने वाले पैंट का रंग भूरा (ब्राउन) तथा शर्ट का रंग बादामी निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
पत्र से अवगत कराते हुए कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में रसोइयों के खाते में वस्त्र परिधान हेतु रू 500 /- प्रति रसोइया की दर से धनराशि हस्तान्तरित की गयी है। अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता हैं कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत कार्यरत महिला रसोइयों को भूरा (ब्राउन) रंग की साड़ी एवं पुरूष रसोइयों को भूरा (ब्राउन) रंग की पैंट तथा बादामी रंग की शर्ट क्रय करने हेतु निर्देशित कराना सुनिश्चित करें।